नजफगढ़/दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने नीलम कृष्ण पहलवान को भाजपा प्रत्याशी बनाया है। पार्टी तरफ से नीलम कृष्ण पहलवान के नाम की घोषणा होते ही पूरे नजफगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार को पूरा दिन कृष्ण पहलवान व नीलम कृष्ण पहलवान को समर्थकों, भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। बधाई लेने के साथ-साथ नीलम कृष्ण पहलवान ने क्षेत्र के सभी मंदिरों में मात्था टेककर भगवान से जीत का आर्शीवाद लिया। वहीं शाम को नीलम कृष्ण पहलवान अपने परिवार के साथ अपने गांव की चौपाल में पंहुची जहां उन्होने गाम राम से आर्शीवाद लिया।
दिचाऊं गांव की सरदारी के सामने कृष्ण पहलवान व नीलम कृष्ण पहलवान ने अपनी प्रार्थना रखी जिस गाम राम ने दोनो का फूलमालाओं व पगड़ी बांध कर स्वागत किया। इस अवसर कृष्ण पहलवान ने कहा कि गाम राम होता है और हम आज गाम राम से चुनाव लड़ने का आर्शीवाद लेने आए है। उन्होने बताया कि नीलम को भाजपा ने नजफगढ़ से टिकट दिया है और हमने हमेशा सबसे पहले हर काम के लिए गांव का आर्शीवाद लिया है। भरत सिंह के समय से ही हर चुनाव में हमने सबसे पहले गांव का आर्शीवाद लिया है। आज भी हम इस चुनाव में जीत के लिए गांव का आर्शीवाद व समर्थन लेने आए है। उन्होने कहा कि हमने अपने गांव के विकास के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के काम को प्राथमिकता दी है। इतना ही नही क्षेत्र में शांति कायम रहे और क्षेत्रवासियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। इस पर पूरे गांव ने एक स्वर में कृष्ण पहलवान को अपनी एकजुटता का अहसास कराते हुए कहा कि कृष्ण पहलवान नजफगढ़ के मोदी-योगी है और गांव हमेशा उनके साथ हैं।
वहीं नीलम कृष्ण पहलवान ने गांव की सरदारी के सामने नतमस्तक होकर कहा कि भरत सिंह परिवार ने हमेशा क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। लेकिन इसके साथ ही वो भावुक हो गई ओर उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। उन्होने कहा कि अगर आज भरत सिंह होते तो नजफगढ़ की यह हालत नही होती। भरत सिंह ने हमेशा सबसे पहले अपने गांव की सरदारी को सम्मान दिया और छत्तिस बिरादरी के लिए काम किया। आज वह भी एकबार फिर आश्वासन देती है कि वह इस पंरम्परा का टूटने नही देगी और हमेशा गांव व क्षेत्र के विकास के लिए काम करती रहेंगी। उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी ने उनक पर भरोसा जताया है इसलिए वह चाहती है कि भाजपा का भरोसा ना टूटे और गाम राम का मान-सम्मान यूं ही बना रहे।
इस पर ग्रामीणों ने दोनो हाथ उठाकर नीलम कृष्ण पहलवान को तन-मन-धन से अपना पूरा सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि नीलम तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने आगे बढ़कर नीलम कृष्ण पहलवान को जीत का आर्शीवाद दिया।
More Stories
द्वारका विधानसभा में भाजपा को लगा तगड़ा झटका
64 लोगों ने 4 साल तक बच्ची को बनाया दर्रिंदगी का शिकार, अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार
“बीआरजी जो जीता वही सिकंदर“ का 21 दिन का रनिंग उत्सव शुरू
मक्रर संक्रांति पर पूर्वांचल के लोगों से मिले राहुल गांधी
दिल्ली चुनावों में बांटी जा रही सोने की चेन- केजरीवाल
पीएम मोदी और केजरीवाल में अंतर नहीं- राहुल गांधी