अनीशा चौहान/- अडानी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हो रहा है। इस बीच, राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति, जो राज्यसभा के सभापति भी होते हैं, उनकी मिमिक्री की गई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उसका वीडियो बनाकर उकसाया कि वे फिर से ऐसा करें। उन्होंने इसे कॉलेज के लड़के जैसी हरकत करार देते हुए कहा कि इस प्रकार की हरकतें संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा के सभापति पर आक्षेप लगाए, जो निंदनीय और हास्यास्पद हैं। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को सदन में बोलने का पूरा मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। इसके अलावा, उन्हें चैंबर में भी कई बार बुलाया गया, लेकिन वे नहीं गए। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सदन में सहयोग नहीं करना चाहती, बल्कि अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।
जेपी नड्डा पर बरसे स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर और भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जॉर्ज सोरोस का सोनिया गांधी से क्या संबंध है। नड्डा ने आरोप लगाया कि राज्यसभा के सभापति का अपमान किया गया है, और इस पर वे निंदा प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी, और जो भी प्रयास देश को भटकाने के लिए किए जा रहे हैं, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी।
More Stories
दिल्ली में हॉट सीटों पर इस बार दिलचस्प होगा मुकाबला
35 साल के लंबे इंतजार के बाद नजफगढ़ को मिलने जा रहा कॉलेज
प्रयागराज महाकुंभ 2025: डिजिटल युग में एक भव्य आस्था उत्सव
डोनाल्ड ट्रंप पर ‘हश मनी’ केस में सुनवाई का संकट, 10 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश
बांदीपोरा में दर्दनाक सड़क हादसा, सेना के 4 जवान शहीद, 2 की हालत गंभीर
अजय देवगन के सेट पर मस्ती और प्रैंक, श्रेयस तलपड़े ने सुनाया मजेदार किस्सा