नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- बांग्लादेश में शांति स्थापना एवं सद्भावना के लिए आज 1 दिसंबर रविवार को इस्कॉन द्वारका में श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि स्वामी प्रभुपाद द्वारा स्थापित 70 के दशक में स्थापित अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के द्वारा भी आज पूरे विश्व में इस्कॉन के 1000 मंदिरों के द्वारा शांति एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।

इस्कॉन संस्था के संचार निदेशक ब्रजेद्रनंदन दास का कहना है कि, “श्रीचैतन्य महाप्रभु, श्री श्रीराधा पार्थसारथी, भगवान कृष्ण, सीताराम, लक्ष्मण-हनुमानजी, नरसिंह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जितनी जल्दी हो सके, बांग्लादेश में कृष्ण भक्तों व जो अन्य हिंदु सनातनी भक्त हैं, उनके साथ जो मार-काट एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा है, वह जल्द से जल्द समाप्त हो, ताकि दोबारा एक स्थायी सद्भावना व प्रेम वहाँ पर स्थापित हो और फिर भक्तों द्वारा प्रचार कार्य हो सके। सभी देशवासियों के लिए खुशहाल जीवन जीना बहुत आवश्यक है और सबको जीने का अधिकार है। इसलिए हम भगवान श्रीकृष्ण से यही प्रार्थना करते हैं कि बांग्लादेश में उपद्रवियों तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि स्थायी शांति स्थापित हो सके। इसलिए आज हमारी संस्था इस्कॉन ने पूरे विश्व में वैश्विक स्तर पर शांति एवं प्रार्थना सभा का कार्यक्रम रखा है।”

इस अवसर पर इस्कॉन द्वारका के अध्यक्ष प्रद्युमन प्रिय दास ने कहा कि, डर के साए में जीना मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा अपराध है। इसलिए बांग्लादेश में शांति एवं सद्भावना जरूरी है। भगवान श्रीकृष्ण पूर्ण शक्तिमान हैं। वे कुछ भी करने में समर्थ हैं। हम उनके भक्त हैं। हम श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश से प्रार्थना करते हैं कि हमारी प्रार्थनाओं में इतनी शक्ति प्रदान करें कि हजारों मील दूर भी उनका प्रभाव दिखाई दे। हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन यज्ञ द्वारा हमारे भक्त इस दिशा में प्रयासरत हैं। इस शांति एवं सद्भावना अभियान को सफल बनाने में श्रीकृष्ण भगवान का आशीर्वाद हमारे साथ है।
इस शांति एवं प्रार्थना सभा के आयोजक इस्कॉन द्वारका के उपाध्यक्ष श्रीगौर दास ने कहा कि, “हमारा आग्रह बांग्लादेश सरकार से भी हैं कि वे इस संबंध में शीघ्रातिशीघ्र संज्ञान ले ताकि देश में जो उथल-पुथल मची हुई है वह शांत हो सके और देशवासियों का जीवन सुचारु रूप से चल सके। असली आनंद शांति, भाईचारा व प्रेम में है और इस्कॉन हमेशा से ही शांति, प्रेम व सद्भावना का प्रतीक रहा है।”


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया