
मानसी शर्मा /- फिनटेक कंपनी भारतपे के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनका सामना बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से हुआ। सलमान ने बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में ग्रोवर को जमकर लताड़ा। विवाद की वजह थी 7करोड़ रुपये की डील, जिस पर पहले भी चर्चा हो चुकी है।
एपिसोड में सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर से उनकी 7करोड़ रुपये की डील के बारे में सवाल किए। ग्रोवर ने यह डील एक ब्रांड प्रमोशन के लिए सलमान को साइन करने के बारे में बताई थी। सलमान ने इस पर ग्रोवर की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्हें ‘दोगला’ करार दिया। यह बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और चर्चा का केंद्र बन गई।
शो के बाद बदला ग्रोवर का रुख, सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
बिग बॉस के सेट पर जहां अशनीर ग्रोवर ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि शायद वीडियो सही से प्रस्तुत नहीं किया गया, वहीं शो के बाहर आते ही उनका रुख बदल गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी और सलमान के आरोपों को नकारा। ग्रोवर ने कहा कि उनके द्वारा बताए गए नंबर्स हमेशा सही होते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सलमान ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए उनका नाम घसीटा।
7करोड़ रुपये की डील का खुलासा
अशनीर ग्रोवर ने 2019में हुई इस डील के बारे में विस्तार से बताया। उनके अनुसार, उस समय सलमान पब्लिक फिगर नहीं थे, इसलिए उन्हें वह डील याद नहीं। ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने सलमान को चेक दिया था, हालांकि उस वक्त वे सलमान के साथ फोटो नहीं ले पाए थे। यह 7करोड़ रुपये की डील एक होटल में 3घंटे की मीटिंग के दौरान तय हुई थी, जिसमें एड डायरेक्टर भी शामिल थे।
More Stories
छावा को पछाड़ सैयारा ने रचा इतिहास, नंबर-1 प्रॉफिटेबल फिल्म का ताज अपने नाम
इनकम टैक्स बिल 2025: बदलाव की आहट, कमेटी ने रखे 10 बड़े सुझाव
बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर आकाश दीप ने कह दी यह बात
दोस्तों के फोन पर अचानक आया कोहली-डिविलियर्स का कॉल
स्टारलिंक ने मानी सरकार की शर्त, भारत में जल्द शुरू होगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा
भारतीय सेना का जम्मू-कश्मीर में प्रहार, आतंकी अड्डा मटियामेट