नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/द्वारका/ शिवकुमार यादव/- द्वारका जिला में छठ पूजा के सुरक्षित और शांतिपूर्ण उत्सव को सुनिश्चित करने के लिए द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने व्यापक कदम उठाएं हैं। प्रमुख स्थानों व सुरक्षा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व समारोह के सुचारू रूप से निर्वहन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ जिला के वरिष्ठ अधिकारियों को भी मैदान में उतारा है।
इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों व वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती से क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा, प्रतिबंधित यातायात प्रवाह और भीड़ की आवाज आई में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा में सुरक्षा के विभिन्न उपायों के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय भी किए गए हैं जिसमें भीड़ नियंत्रण अवरोध भक्तों के लिए निर्दिष्ट रास्ते और प्रमुख सभासदों के आसपास चौबीसों घंटे गश्त करना शामिल है। इसके साथ-सा द चिकित्सा सहायता और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र विस्थापित किए गए हैं। इसके अलावा द्वारका जिला पुलिस स्थानीय अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों के साथ निकट समन्वय में काम कर रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को टाला जा सके।
उन्होंने बताया कि द्वारका जिला पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और क्षेत्र की शांति के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक व धार्मिक संगठनों से मिल रहे सहयोग पर आभार प्रकट किया और सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी।
More Stories
माइग्रेन के दर्द से हैं परेशान! ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, मिलेगा आराम
राम मंदिर के मामले में विदेशी मीडिया पर लगाया था आरोप, अब ट्रंप सरकार के CIA चीफ बन सकते हैं काश पटेल
अब जिम में नहीं होंगे पुरुष ट्रेनर, टेलर भी नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप
ट्रंप की वापसी से भारतीय एक्सपोर्ट पर पड़ सकता है बड़ा असर, क्या भारत पर भी टैरिफ बढ़ाएंगा अमेरिका?
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’, मीरापुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी आदित्यनाथ
यूपी में गिराई जाएगी 50 साल पुरानी मस्जिद, तहसीलदार ने दिया आदेश…देना होगा जुर्माना