नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- दिल्ली देहात के गांव दरियापुर खुर्द में पंचायत जगदीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में दिल्ली देहात के गांवों और ग्रामीणों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव और दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव भी मौजूद रहे। पंचायत के दौरान कई अहम मुद्दों को उठाया गया, जिन पर आगे कार्रवाई के लिए दिल्ली देहात मोर्चा का गठन किया गया।
मुख्य मुद्दे:
- सर्कल रेट में वृद्धि
दिल्ली की ज़मीन का सर्कल रेट 10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ किया जाए। - स्मार्ट गांवों का निर्माण
दिल्ली देहात के 105 गांवों में नए स्मार्ट विलेज बसाए जाएं। यदि DDA या सरकार इन गांवों की ज़मीन पर नए सेक्टर बनाना चाहती है तो, वहां के ग्रामीणों के लिए आवासीय प्लॉट्स आवंटित किए जाएं और भूमि का उपयोग मिश्रित किया जाए ताकि रोजगार और आवास की सुविधा मिल सके। - लैंड पूलिंग पॉलिसी में सुधार
लैंड पूलिंग पॉलिसी में थोपे गए गैरकानूनी शर्तों को समाप्त किया जाए, जैसे कि 5 एकड़ ज़मीन की शर्त, भारी बाहरी विकास शुल्क और DDA द्वारा 40% भूमि मुफ्त में लेने की शर्तें। इसके अलावा, बिल्डरों के साथ कंसोर्टियम बनाने की बाध्यता को समाप्त किया जाए। - 20-सूत्रीय कार्यक्रम के तहत मालिकाना हक
20-सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटित 74/4 ज़मीन पर ग्रामीणों को पूर्ण मालिकाना हक दिया जाए। - हाउस टैक्स में छूट
दिल्ली देहात के गांवों से हाउस टैक्स वसूली बंद की जाए। - उच्च शिक्षा का विस्तार
दिल्ली देहात के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली के नॉर्थ और साउथ कैंपस की तर्ज पर वेस्ट कैंपस और नॉर्थ-वेस्ट कैंपस की स्थापना की जाए। - स्टांप ड्यूटी में छूट
रक्त संबंधों में ज़मीन की गिफ्ट डीड पर स्टांप ड्यूटी समाप्त की जाए, जिससे पारिवारिक संपत्तियों का हस्तांतरण सरल हो सके। - DLR एक्ट 1954 के तहत किसानों को मालिकाना हक
दिल्ली भूमि सुधार एक्ट 1954 की धारा 81 के तहत किसानों की ज़मीन पर लगाए गए केसों को समाप्त किया जाए और उन्हें मालिकाना हक दिया जाए। - रावता गांव में पानी भरे भूमि के मुआवजे की मांग
रावता गांव की लगभग 200 एकड़ ज़मीन पर पिछले 20 वर्षों से जमा पानी की स्थिति को लेकर किसानों को प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए और भविष्य में पानी भरने की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
थान सिंह यादव का समर्थन
दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने इन मुद्दों का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली देहात और ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से गांवों में ग्राम विकास केन्द्र स्थापित करने की मांग की, ताकि ग्रामीणों को सीधे शासन से अपनी समस्याएं रखने का अवसर मिल सके।
राजीव यादव का आह्वान
दिल्ली देहात मोर्चा के अध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से एकजुट होकर अपनी आवाज उठाने का आह्वान किया और कहा कि दिल्ली देहात के विकास के लिए यह संघर्ष अनिवार्य है।
बैठक में प्रमुख लोग शामिल रहे
इस बैठक में लगभग 20 से ज्यादा गांव प्रमुख उपस्थित रहे। प्रमुख ग्रामीण नेताओं में कंगनहेड़ी गांव के जगदीश यादव और दीपक भारद्वाज, रावता गांव के संदीप चाहौन, ढासा गांव के एस सी समाज के प्रधान राजेंद्र कटारिया, जाफरपुर गांव के रामनिवास यादव, काजीपुर गांव के सतबीर यादव, और कई अन्य गांवों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
यह बैठक दिल्ली देहात के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, और ग्रामीणों के हित में यह आंदोलन तेज होगा।
More Stories
शाम होते ही होने लगता है स्ट्रेस? जानें क्या है सनसेट एंजायटी और इससे बचने के तरीके
पिछले 6 साल से किस खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं थी लोकगायिका शारदा सिन्हा? जानें इसके लक्षण
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार, स्विंग स्टेट में रिपब्लिकन पार्टी ने किया कमाल
16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह
‘हार का कारण मैं बता देता हूं’ कांग्रेस की हार पर अनिल विज ने ली चुटकी
‘उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा’ आतंकी घटनाओं को लेकर एक्शन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा