नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात 20 लाख से अधिक पैरामिलिट्री जवानों और उनके परिवारों में सुविधाओं की कमी के कारण गहरी चिंता बनी हुई है। “एलायंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन” के महासचिव रणबीर सिंह ने दीवाली के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भावुक अपील की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस बार सरहद पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हुए पुरानी पेंशन बहाली, राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड, अर्धसैनिक स्कूलों के गठन और “पैरा मिलिट्री फ्लैग डे फंड” की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।
पैरामिलिट्री जवानों के लिए सुविधाओं की कमी और पेंशन बहाली की मांग
रणबीर सिंह ने कहा कि देश की लंबी सरहदों पर बीएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे बलों के जवान बिना किसी आधुनिक सुविधाओं के दिन-रात सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और फोर्स के डीजी द्वारा इन जवानों की आवश्यकताओं पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीमाओं पर बने बीओपी में तैनात ये जवान हाईफाई बैरक्स और वाई-फाई जैसी सुविधाओं से दूर हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की इस बात के लिए सराहना की कि वे हर वर्ष जवानों के बीच जाकर सीमा पर दिवाली मनाते हैं। लेकिन रणबीर सिंह का कहना है कि अब समय आ गया है कि इन जवानों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
नई दिल्ली में भलाई दफ्तर का उद्घाटन और भावी रणनीति
एलायंस के अध्यक्ष और पूर्व एडीजी एच.आर. सिंह के अनुसार, पहली बार दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास एक स्थायी “पैरा मिलिट्री भलाई दफ्तर” का उद्घाटन 24 नवंबर को किया जाएगा। इस मौके पर देशभर के विभिन्न राज्यों से वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे और नई कार्य समिति की घोषणा भी की जाएगी। इसके साथ ही शांतिपूर्ण संघर्ष और अपनी माँगों को लेकर सामूहिक रणनीति भी तय की जाएगी।
दिवाली पर बधाई और उम्मीदें
एलायंस ने दिवाली के इस विशेष अवसर पर देश के सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों, औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा में तैनात सैनिकों, चुनावों में निष्पक्ष भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और राज्यों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाले सभी पैरामिलिट्री जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
आखिर में रणबीर सिंह ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री जी इस दिवाली पर जवानों के साथ मिलकर जलेबी का स्वाद चखते हुए पुरानी पेंशन बहाली, कल्याण योजनाएँ, पुनर्वास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सुविधाओं का ऐलान करेंगे ताकि पैरामिलिट्री जवानों का मनोबल और ऊँचा हो सके और वे सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बना सकें।
More Stories
शाम होते ही होने लगता है स्ट्रेस? जानें क्या है सनसेट एंजायटी और इससे बचने के तरीके
पिछले 6 साल से किस खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं थी लोकगायिका शारदा सिन्हा? जानें इसके लक्षण
अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप सरकार, स्विंग स्टेट में रिपब्लिकन पार्टी ने किया कमाल
16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, सामने आई चौंकाने वाली वजह
‘हार का कारण मैं बता देता हूं’ कांग्रेस की हार पर अनिल विज ने ली चुटकी
‘उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा’ आतंकी घटनाओं को लेकर एक्शन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा