नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर अपने सक्रिय होने के लिए जाने जाते हैं, और उनके द्वारा साझा की गई हर जानकारी तेजी से वायरल हो जाती है। हाल ही में, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नई खबर साझा की है। उन्होंने बताया कि उनके घर में एक नन्हा मेहमान आया है और इस मेहमान का नामकरण भी किया गया है।

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है- गाव: सर्वसुख प्रदा:। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस नए सदस्य का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दीपज्योति के साथ उनकी ममता भरी गतिविधियाँ दिखाई गई हैं। वीडियो में पीएम मोदी दीपज्योति को अपनी गोद में बिठाकर उसे प्यार और दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने दीपज्योति की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री उसे मंदिर में माला पहनाते हुए और अपनी गोद में दुलार करते हुए दिखाए गए हैं। दीपज्योति भी पीएम मोदी के पास बेहद सहज और प्यारा नजर आ रहा है, जैसे कि वर्षों से परिचित हो। पीएम मोदी उसे पीएम आवास के गार्डन में घूमते हुए भी नजर आए, जो इस नए सदस्य के स्वागत को और भी खास बना देता है।
इस खबर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है, और उनके फॉलोअर्स दीपज्योति को लेकर अपनी शुभकामनाएँ और प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।


More Stories
अटल जयंती पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश: राष्ट्र निर्माण, सुशासन और धारा 370 पर गर्व
नए साल में महंगाई का झटका: बस और यात्री वाहनों का किराया 18% तक बढ़ा नए साल का झटका
अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर दिल्ली में जनकल्याण की नई पहल
अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शिता को समर्पित मेट्रो यात्रा
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा