नई दिल्ली/अनीशा चौहान/- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया गया है। इस निर्णय के बाद उचाना में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीएम सैनी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें करनाल से चुनाव नहीं लड़वाकर लाडवा से उतारना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री की पतंग कटी हुई है।
दुष्यंत चौटाला ने यह भी स्पष्ट किया कि जेजेपी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) मिलकर हरियाणा की तकदीर बदलेंगे और प्रदेश को युवा नेतृत्व प्रदान करेंगे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संभावित गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए चौटाला ने कहा कि इस गठबंधन की वास्तविकता 12 तारीख के बाद ही सामने आएगी। उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर भरोसा जताते हुए कहा कि उचाना से जीतने पर पूरे हरियाणा में जीत सुनिश्चित होगी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा, जबकि चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार