क्रिकेट/नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हरा दिया। दूसरे मुकाबले को जीतकर भारत की युवा ब्रिगेड ने ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया।
टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम महज 134 रनों पर सिमट गई। वहीं इंडिया ने 100 रनों से बड़ी जीत की। इस जीत के बाद टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने 100+ रनों से सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। साथ ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के कीर्तिमान ध्वस्त किया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100+ रनों से 4-4 मुकाबले जीते हैं। जबकि भारतीय टीम ने T20I में क्रिकेट में 100 प्लस रनों से पांचवां मुकाबला जीता है।
टीम इंडिया की T20I में पांच सबसे बड़ी जीत
भारत ने सबसे पहले न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने आयरलैंड को 143 रनों से, दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच 101 रनों से मात थी। वहीं अब जिम्बाब्वे को टीम इंडिया ने 100 रनों से हरा दिया था।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी