मध्य प्रदेश/अनिशा चौहान/ – मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये मामला इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मोनू कल्याणे है जो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी बताया जा रहा है। विधानसभा इंदौर-3 की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू की गिनती कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास लोगों में होती थी।
बता दें कि रविवार के दिन 23 जून को मोनू क्लयाणे को गोली मारी गई है। मोनू को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना एमजी रोड का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते पीयूष और अर्जुन ने इस हत्या को अंजाम दिया था। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही साथ इस घटना को तब अंजाम दिया गया, जब मोनू किसी रैली की तैयारी के बाद घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर बाइक से आए थे। वो मोनू से बात करने लगे। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने मोनू पर गोलिया चला दी। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि मोनू के अलावा उसके दोस्तों पर भी गोली चलाई थी, लेकिन वो बच गए।
कैलाश विजयवर्गीय ने की परिवार से मुलाकात
गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय, मोनी के घर पहुंचे और परिवार से बातचीत भी की है। इलाके में फिलहाल तनाव की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी