
खेल/नई दिल्ली/अनिशा चौहान/- ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के तुर्की में कमाल कर दिया है। उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो बेहतरीन खिलाड़ी है। खिलाड़ी ने अगले महीने से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक खेलों से पहले अपने फॉर्म की झलक पूरी दुनिया को दिखा दी है। नीरज ने प्रतिष्ठित पावो नूरमी खेलों में मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर वापसी की है। नीरज चोपड़ा ने 85.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ गोल्ड मेडल जीता है।
बता दें कि इस कठिन टूर्नामेंट में नीरज के फिटनेस और फॉर्म की जांच की गई थी। उन्होंने यह दिखा दिया कि वह पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके है। नीरज के पास तुर्की की अच्छी यादे है। वह यहां 2022 में 89.30 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीतने में सफल हुए थे। वहीं प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर इवेंट 2023 को मिस करने के बाद नीरज ने पिछले महीने एहतियाती ब्रेक लेने के बाद वापसी के लिए इस टूर्नामेंट को चुना था।
पावो नूरमी गेम्स में रचा इतिहास
गौरतलब है कि दो बार विश्व चैंपियन रह चुके ग्रेनाइट के एंडरसन पीटर्स ने 82.58 मीटर थ्रो किया है। जबकि 2012 के लंदन ओलंपिक चैंपियन त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट केवल 81.93 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लिया है। इसके साथ ही पावो नूरमी गेम्स में नीरज के सामने मैक्स को खड़ा किया गया था। लेकिन इस युवा खिलाड़ी का समय बहुत खराब रहा था। उन्होंने छह में से केवल तीन थ्रो के बाद 79.84 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया था।
इस खिलाड़ी ने भी किया चौंकाने वाला प्रदर्शन
वहीं इस बीच नीरज ने पांच थ्रो किए और सभी प्रयासों में 80 मीटर का आंकड़ा पार किया था। इन 8 खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि 26 साल के टोनी के रेनन ने 84.19 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया है। उन्होने एंडरसन पीटर्स और केशोर्न वाल्कोट जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। 2022 के चैंपियन ओलिवर हेलैंडर ने 83.96 के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता है।
More Stories
दिल्ली में कांवड़ियों के स्वागत को भव्य तैयारी, बारह ज्योतिर्लिंगों के नाम पर सजे अद्भुत स्वागत द्वार
जहां चाह, वहां राह: दामिनी की कला से भरी उड़ान
मेरा युवा भारत दक्षिण पश्चिम दिल्ली द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन
ई-मेल से धमकी देने वाला निकला 12 साल का मानसिक रूप से पीड़ित बच्चा
द्वारका को स्वच्छ एवं सुसज्जित बनाने की पहल, सोलंकी ने सांसद से की शिष्टाचार भेंट
नीतीश कुमार का चुनावी दांव: 1 अगस्त से बिहारवासियों को हर महीने 125 यूनिट बिजली फ्री