नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कंगना रानौत को थप्पड़ मारे जाने के मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है। एक महिला के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था और ये बिना बात के हुआ जो कि टल सकता था, वहीं किसानो द्वारा थप्पड़ मारने वाली CISF महिला कर्मचारी का किसानो द्वारा समर्थन किए। उन्होंने कहा कि किसी महिला के साथ ऐसा हो वो इसको अच्छा नहीं मानते बाकी किसानो की सोच उनकी अपनी सोच है।
रणजीत चौटाला अपने सिरसा निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। सिरसा निवास पर कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की और हिसार में मिली हार को लेकर मंथन किया। कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव हारने पर निराश मत हो। आगामी विधानसभा के चुनाव में पूरी लगन से पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आने वाली 10 जून को हिसार में कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे। वहीं सिरसा के पांचों विधानसभा हलकों के कार्यकर्ताओं से 14 जून को सिरसा में मीटिंग करेंगे।
रणजीत चौटाला ने पीएम मोदी को दी बधाई
वही नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र बहुत बड़ा और मजबूत है और भारत की जनता ने तीसरी बार मजबूत और अनुभव नेतृत्व को कमान दी है। उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व पर जनता विश्वास कर सकती है। हिसार लोकसभा से हार जाने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर पार्टी के साथ चर्चा की जाएगी और जो कारण होंगे उस पर संज्ञान दिया जाएगा। लोकसभा चुनावों में NDA की परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा कि NDA के कुल घटक मिला कर सरकार बना रहे हैं।
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे रणजीत चौटाला
वहीं हरियाणा में आने वाले विधानसभा पर इन लोकसभा चुनावों के असर को लेकर जब उनसे पूछा गया तो रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो खुद भी सिरसा के रानिया विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी