
नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- वीरवार को सुबह 10 बजे पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में रोड़ शो से पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामलला तंबू से अपने महल में प्रवेश कर चुके हैं। अब दुनिया निश्चित रूप से रामराज्य का उदय देखेंगी और इसे कोई ताकत रोक नही सकती। उन्होने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के लिए बड़ी-बड़ी बाते करने वाला दिल्ली का सीएम अरविंद केजरीवाल अब खुद भ्रष्टाचार में फंसकर युवाओं के लिए नये कसीदे गढ़ रहा है।

उन्होने कहा कि हमने अभी तक वर्क फ्रॉम होम और वर्क फ्रॉम ऑफिस तो देखा-सुना लेकिन वर्क फ्रॉम जेल पहली बार देख रहे है। अरविंद केजरीवाल ने सत्ता के लिए मर्यादा की सारी हदे पार कर दी है। अभी तक जो भी नेता जेल या केस में फंसा तो उसने तुरंत इस्तीफा दिया लेकिन केजरीवाल ने जेल से ही सरकार चलाने का अनैतिक काम किया। ये वही केजरीवाल है जो लोगों को गुमराह करता फिर रहा है। जिस कांग्रेस को भ्रष्टाचारी कहकर सत्ता में आया था आज उसी कांग्रेस की गोद में बैठकर चुनाव लड़ रहा है। उन्होने कहा कि इसतरह के नेताओं से लोगों को बचने की जरूरत है।

उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरू अन्ना हजारे की बात भी नही मानी और एक नई राजनीतिक पार्टी बना ली। उन्होने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को लंदन जैसा बना देगी पर कहा कि यह किस प्रकार की मानसिकता है। हमारा देश अब लंदन से बहुत आगे निकल चुका है तो अब इसकी तुलना लंदन से नही की जा सकती। उन्होने केजरीवाल की उस घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि सीएम आवास में नही रहेंगे लेकिन फिर भी उन्होने अपने लिए शीश महल बनवाया। उनकी आप पार्टी की महिला की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ हुआ वह चौंकाने वाला है। अरविंद केजरीवाल इतने समय तक इस मुद्दे पर चुप थे और अब उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होने कहा कि पहले जिस दिल्ली पुलिस पर भरोसा नही था अब वह पुलिस पर भरोसा जता रहे हैं।

उन्होने नजफगढ़ के डीडीए पार्क में भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के लिए लोगों से वोट देने की अपील की और कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए सभी को भाजपा के लिए वोट करना चाहिए। इस अवसर पर नजफगढ़ जिला अध्यक्ष रमेश शोखन्दा, पूर्व विधायक राजेश गहलोत, जयप्रकाश, मुकेश देशवाल, पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान, बांके पहलवान, मीना तरूण यादव, अमित खरखड़ी, मुनेश यादव व पूर्व विधायक अजीत खरखड़ सत्यपाल मलिक व संजय बुधवार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
More Stories
सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा ने जीती माता गुजरी चैंपियनशिप ट्राफी
गांव ग्रामीणों का हाउस टैक्स माफ करें एमसीडी- थान सिंह यादव
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मधु विहार में कैंडल मार्च,
पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालों को मिले शहीद का दर्जा- राष्ट्र सेविका समिति
दौड़ के मैदान में चमके बीआरजी के सितारे!
तेजी के बीच टाटा ग्रुप के इस शेयर में भारी गिरावट, 16% तक लुढ़का