वॉशिंगटन/शिव कुमार यादव/- अमेरिका में इस साल होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को चर्चित मॉडल एलिजाबेथ पिप्को का समर्थन मिला है। युवा और खूबसूरत मॉडल पिप्को ने जीओपी को ब्रांड बनाने और डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने की उम्मीद के साथ रिपब्लिकन पार्टी को सपोर्ट का ऐलान किया है। पिप्को रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के साथ प्रवक्ता के रूप में जुड़ी हैं। 28 साल की एलिजाबेथ पिप्को ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि वह डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम करके अच्छा महसूस कर रही हैं। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के मुकदमों के बारे में कहा कि जिन चीजों से वह गुजर रहे हैं वो बहुत मुश्किल हैं लेकिन उनको उम्मीद है कि इससे पार पाते हुए वह कामयाबी हासिल करेंगे।
मैनहट्टन में पैदा हुई और और पली बढ़ी पिप्को ने दिसंबर 2018 में डैरेन सेंटिनेलो के साथ शादी की थी। पिप्को के पिता धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए यहूदी रूसी आप्रवासियों के परिवार से हैं। उनके पति ट्रंप के चुनाव अभियान के लिए काम करते हैं। पिप्को ने तीन किताबें भी लिखी हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक गतिविधियों की वजह से उनके मॉडलिंग करियर को भारी नुकसान हुआ है। पिप्को ने कहा, ’मैंने सब कुछ खो दिया। मेरे सभी संपर्क, जिनमें एजेंट, फोटोग्राफर और दोस्त शामिल थे लेकिन मॉडलिंग करियर ने ही मुझे राजनीति के लिए तैयार किया, क्योंकि दोनों समान रूप से मुश्किल हैं।’

ट्रंप की प्रशंसक रही हैं पिप्को
आरएनसी की अपने सबसे नए प्रवक्ताओं में से एक के रूप में नियुक्त एलिजाबेथ स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड, मैक्सिम और एस्क्वायर जैसे ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। लंबे समय से डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसक रहीं एलिजाबेथ 2016 में भी उनके चुनाव अभियान से जुड़ थीं। आरएनसी में एलिजाबेथ की एंट्री ऐसे समय हुई है, जब समिति में कई बदलाव हुए हैं। समिति इस समय खासतौर से धन जुटाने पर ध्यान दे रही है।
एलिजाबेथ ने अपने करियर के बारे में बताया कि वह 17 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं, जब उन्होंने पावरहाउस एजेंसी विल्हेल्मिना के साथ अनुबंध किया, जिससे मैक्सिम, एस्क्वायर और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड में प्रमुख भूमिकाएं मिलीं। उनका कहना है कि मैं मानती हूं कि मेरे मॉडलिंग करियर ने मुझे राजनीति के लिए तैयार किया है।



More Stories
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी
नजफगढ़ वार्ड में वर्षों से बंजर भूमि बनी हरियाली और स्वास्थ्य का केंद्र
बुराड़ी में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाबी बाग में मानव उत्थान सेवा समिति का स्वच्छता अभियान
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा