उदयपुर/मुंबई/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- राजस्थान का उदयपुर सिटी एक बार फिर चर्चा में है। वैसे तो यहां रॉयल फैमिली की शादियां होती ही रहती है। लेकिन इस बार मशहूर एक्टर व निर्देशक आमिर खान की बेटी आइरा खान की रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग होने जा रही है। इस शादी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चाऐं चल रही थी लेकिन अब सब कुछ तय हो गया है और शादी की डेट से लेकर डेस्टिनेशन का भी खुलासा कर दिया गया है। बता दें कि आइरा खान की शादी उसके मंगेतर नूपूर शिखरे से 8 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर शहर के फेमस होटल ताज अरावली में होने जा रही है। इसके लिए होटल के 176 कमरे बुक किये गये है। जिसमें करीब 250 मेहमान शामिल होने की संभावना है। शादी का रिसेप्शन मुंबई में 13 जनवरी को किया जाएगा जिसमें देशभर से करीब 700 मेहमानों को निमंत्रित किया गया है। बता दें कि आइरा-नूपूर 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके है।
गौरतलब है कि आइरा और नूपूर ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी रजिस्टर करवाई थी। शादी के लिए नूपुर शिखरे दौड़ते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे। साथ में बारात भी दौड़ते हुए ही पहुंची थी। रजिस्टर्ड मैरिज के लिए जहां आइरा ने जहां चप्पल और हैरम पैंट पहनी थी, वहीं नूपुर शिखरे ने शॉर्ट्स और बनियान पहनी। वहीं आमिर खान शेरवानी में नजर आए थे। इस रजिस्टर्ड मैरिज में मुकेश अंबानी और परिवार भी शामिल हुआ था।
8 जनवरी को उदयपुर के ताज अरावली होटल में शादी
अब 8 जनवरी को उदयपुर के ताज अरावली होटल में आइरा और नूपुर की शादी होगी। 7 जनवरी से मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सारे फंक्शन 10 जनवरी तक चलेंगे। उधर, सारी तैयारियां देखने और पूरी व्यवस्था के लिए आमिर खान 5 जनवरी को उदयपुर पहुंचेंगे।
176 कमरा बुक किए गए होटल में
आमिर ने बेटी आइरा की इस रॉयल शादी के लिए होटल ताज अरावली में 176 कमरे बुक किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस शादी में कई हाई प्रोफाइल लोग हिस्सा लेंगे। संभावना है कि शादी में करीब 250 मेहमान शामिल हो सकते हैं।
दौड़ती बारात, ढोल की थाप पर मां संग डांस, आइरा खान और नूपुर शखिरे की अनूठी शादी
पिछले काफी दिनों से आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी की चर्चा चल रही थी। आमिर भी लाडली के हाथ पीले करने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में बिजी थे। 3 जनवरी को आइरा ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी रजिस्टर करवा ली। लेकिन इस रजिस्टर्ड शादी में दूल्हे राजा नूपुर शिखरे को देख हर कोई हैरान रह गया। वह जिस तरह 8 किलोमीटर की मैराथन रेस दौड़ते हुए वेडिंग वेन्यू पहुंचे और फिर शॉर्ट्स-बनियान में निकाह किया, उसने सबके होश उड़ा दिए। नूपुर शिखरे काले रंग की बनियान और शॉर्ट्स में शादी के लिए पहुंचे थे। साथ में बारात भी दौड़ती हुई गई।
कौन है आइरा खान के दूल्हे राजा नूपुर शिखरे
नूपुर शिखरे फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बॉलीवुड सिलेब्रिटीज को फिटनेस की ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने कई बड़े स्टार्स को ट्रेनिंग दी है, जिसमें ससुर आमिर खान भी शामिल हैं। आइरा खान भी फिटनेस ट्रेनिंग के लिए नूपुर के पास गई थीं। पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसके बाद यह मुलाकात उनकी नजदीकी में बढ़ गई।
शादी में होगी ’नो गिफ्ट पॉलिसी’
आमिर ने बेटी आइरा की शादी में आने वाले मेहमानों के लिए ’नो गिफ्ट पॉलिसी’ रखी है। यानी शादी में जो भी मेहमान आएंगे, वो दूल्हा और दुल्हन के लिए किसी तरह का कोई गिफ्ट नहीं लाएंगे। वो गिफ्ट की जगह कपल को अच्छी विश देंगे। वहीं 13 जनवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी। उदयपुर में होने वाली यह रॉयल वेडिंग इस साल की पहली रॉयल शादी है। बता दें कि 22 दिसंबर 2023 को यहां हरियाणा के बीजेपी विधायक भव्य विश्नोई और राजस्थान की निवासी आईएएस अधिकारी परी विश्नोई की रॉयल वेडिंग हुई थी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी