मानसी शर्मा /- पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई है। शाहिद की हत्या पाकिस्तान में की गई। अज्ञात हमलावरों ने शाहिद को सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी। शाहिद भारत सरकार का लिस्टेड आतंकी था। एनआईए ने यूएपीए के तहत राशिद के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में आतंकी शाहिद की हत्या की गई। हमलावर मोटरसाइकल पर आए थे और गोली मारने के बाद फरार हो गए। वहीं पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
2016 में हुआ था हमला
गौरतलब है कि साल 2016 में पंजाब के पठानकोट में स्थित एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी। वहीं इस हमले में सेना के 7 जवाल शहीद हो गए थे। बता दें, पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन हमारी सीमा के पास है यहां पर बड़े हथियार रखे जाते हैं। 1965 और 1971 की लड़ाई में भी इस एयरफोर्स स्टेशन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। ये जगह मिग 21 लड़ाकू विमानों के लिए बेस स्टेशन है। युद्ध की स्थिति में पूरी रणनीति को यहां से ही अंजाम दिया जाता है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी