ग्रेटर नोएडा/शिव कुमार यादव/- ग्रेटर नोएडा के बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट में रविवार को मोटोजीपी का आयोजन किया गया। इस मोटोजीपी रेस को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि इस आयोजन से ऑटोमोबाइल उद्योग को गति मिलेगी। साथ ही उन्होने यूपी में निवेशकों को सुरक्षा व सुविधा का भरोसा भी दिया। उन्होंने मोटो जीपी भारत के विजेताओं को ट्रॉफी भी प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोटोजीपी के आयोजन से राज्य और भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। यूपी में देश की सबसे अधिक आबादी रहती है। अब यही भारत की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में एक है। इस दौरान खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, औद्योगिक, निर्यात विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान समेत जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान 150 से अधिक दोपहिया कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और सभी को यमुना प्राधिकरण की योजनाओं समेत अन्य जानकारी दी गई।
एक लाख टिकटों की बिक्री पर जताई खुशी
सीएम ने मोटो जीपी के एक लाख से अधिक टिकटों की बिक्री पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में मोटोजीपी का आयोजन हो रहा, यहां पर देश के दो महत्वपूर्ण मालभाड़ा गलियारे (पूर्वी और पश्चिमी मालभाड़ा समर्पित गलियारा) का जंक्शन है। यहां लॉजिस्टिक और परिवहन केंद्र विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने उद्यमियों से बताया कि क्षेत्र में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान में प्रदेश के अंदर औद्योगिक निवेश के लिए एक नया पारिस्थितिक तंत्र तैयार हुआ है।
More Stories
देहरादून में सूडान के छात्र ने किया दक्षिण अफ्रीका की युवती से रेप
प्रदूषण के चलते 5 साल कम हुई दिल्लीवालों की उम्र, रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
‘BIGG BOSS 18’ में हिना खान की धमाकेदार वापसी! कीमोथेरेपी के बाद TV पर पहली बार आएंगी नजर
पहले टेस्ट में केएल राहुल के विकेट पर मचा बवाल, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेइमानी का आरोप
महाराष्ट्र में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की सुगबुगाहट, कांग्रेस को सता रहा पार्टी में फूट का डर
150 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन देखकर भड़क गए सुनील गावस्कर; कह बड़ी बात