नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/मानसी शर्मा/– दिल्ली पंचायत संघ दिल्ली प्रदेश ने दिल्ली के सभी गांवों के पंचायत प्रमुखों को गांवों पर भारी भरकम शहरी क्षेत्र के हिसाब से थोपें जा रहे हाऊस टैक्स व पंचायत संघ की 18 सूत्री मांगो को लेकर गांव पंचायत पीरागढी द्वारा बुलाई गई पंचायत में 3 सितंबर को शामिल होने आग्रह किया है।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा हम लगातार पिछले दो तीन वर्षो से गांवों व गांवों की बढी हुई आबादी के लिए शासन प्रशासन से मांग करते आ रहे हैं। जिसमें गांवों को पहले मालिकाना हक दे सरकार। कयोंकि हम आज भी अंग्रेजों द्वारा बनाया हुआ लाल डोरा में कैद हैं।वहीं दूसरी ओर हमारी कृषि भूमि कोडियो के भाव जबरदस्ती अधिग्रहण कर लिया। जिसमें काफी भूमि आज भी खाली है।जिसको वापिस करें सरकार।

गांवों की बेरोजगारी खत्म करने के लिए गांवों को व्यवसायिक श्रेणी में करे सरकार। गांवों को दिल्ली नगर निगम के सभी करो से मुक्त करे सरकार। जिसमें हाऊस टैक्स, कन्वर्जन चार्ज,पार्किंग आदि।गांवों को भवन उप नियम से बहार करे सरकार।ताकि बिना दिक्कत के मकान बना सके।गांवों के भूमि पर बने कॉलेजो, स्कूलों में दाखिले का शत प्रतिशत आरक्षण करें सरकार।दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम की सभी नौकरियों में गांवो के युवाओं के लिए शत प्रतिशत आरक्षण करें सरकार। आदि मांगो को लेकर पंचायत में पहुंचे।
पंच प्रमुख विनोद शौकीन पीरागढी पंचायत ने कहा कि इस पंचायत में 360पालम खाप, 52गांव खाप,17 गांव खाप ओर सभी खापो की उपस्थिति रहने वाली है। इसलिए दिल्ली की सभी ग्राम पंचायतों का पहुंचना जरूरी है ताकि एक मंच से दिल्ली गांवों,किसानों व अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद तरीके से शासन प्रशासन के पास पहुंचाने का काम हो ताकि वे इन्हे मंजूर करें।
पंचायत संघ सह प्रमुख सुनील शर्मा व ओमवीर शौकीन पूर्व प्रधानाचार्य ने दिल्ली देहात के सभी पार्टियों के नेताओं को भी आवाह्न किया कि वे पंचायत में पहुंचे ओर समस्याओ के समाधान कराने के लिए आगे आयें।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि यदि जल्द ही हमारी मांगो पर काम नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होना निश्चित करेगी पंचायत।


More Stories
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
लगातार निगरानी और साहसिक कार्रवाई के बाद कुख्यात चेन स्नैचर गिरफ्तार
प्रोकेम स्लैम में BRG का ऐतिहासिक परचम, 24 धावकों ने बढ़ाया बहादुरगढ़ का गौरव
अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शास्त्री संस्कृत विश्वविद्यालय को रजत पदक
माय भारत की पहल: CCRT में अंतरराज्यीय युवा कार्यक्रम का आगाज़
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा