
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- पिछले तीन दिन से पुलिस से छिपते फिर रहे आरोपियों के बचाव में स्वयं पीड़ित युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उसने मामले में पूरी तरह से यूटर्न लेते हुए दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देने के साथ ही बताया है कि यह मामला अपहरण व पिटाई का नही है। बल्कि मंगेतर के साथ उसका झगड़ा हुआ था और वह उसकी निजी लड़ाई थी।
बता दें कि दिल्ली में युवती की बीच सड़क पर पिटाई करने के बाद उसे जबरन कैब में बिठाने के जिस वीडियो के वायरल होते ही बाहरी जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, अब उस मामले में युवती का बयान सामने आया है। युवती ने घटना के लगभग तीन दिन बाद एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उसने दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देने के साथ ही बताया है कि वह उसकी निजी लड़ाई थी। युवती ने वीडियो में बताया है कि, ’उस दिन जो घटना हुई वो मेरे और मेरे मंगेतर के बीच एक गलतफहमी के चलते हुई। हम एक निजी कारण से लड़ रहे थे और बाद में हमने झगड़ा सुलझा भी लिया। मैं दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि वह 24 घंटे लड़कियों की सुरक्षा में लगी रहती है।’
वीडियो वायरल होने के बाद क्या हुआ
वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन पुलिस कैब के नंबर के जरिए चालक तक पहुंची और फिर पीड़ित युवती से संपर्क कर दो आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। युवती की काउंसलिंग और मेडिकल करवाई गई। हालांकि युवती ने बताया कि निजी मामले को लेकर उनका अपने मित्र से विवाद हो गया था। उसने मामले में कोई शिकायत नहीं दी है।
शनिवार रात तेजी से वीडियो हुआ वायरल
शनिवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में एक कैब बीच सड़क पर दिखाई दे रही है। इसमें एक युवक युवती को धक्का देकर कार में जबरन बिठाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान युवक युवती के साथ मारपीट भी करता है। उसके बाद वह युवती को कार में बिठाकर चला जाता है। इस बीच सड़क पर यातायात चलता रहता है। इस वीडियो के आधार पर और एक राहगीर की शिकायत पर मंगोलपुरी थाना पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच के लिए कई टीम गठित कर दी गईं। जल्द ही पुलिस कैब मालिक शैलेंद्र तक पहुंच गई। इसके कब्जे से कार बरामद कर ली।
इस तरह युवती तक पहुंची पुलिस
शैलेंद्र से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शनिवार नौ बजे एक युवती और उनके दो मित्र रोहिणी से विकासपुरी जाने के लिए कैब में बैठे थे। रास्ते में आरोपियों ने पेटीएम से पैमेंट किया था। बुकिंग वाले मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस युवती और उनके मित्र तक पहुंच गई। आरोपियों ने इसे अपना निजी मामला बताया। जिला पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की काउंसलिंग और मेडिकल कराया गया है। पीड़िता कोई शिकायत देती है तो कार्रवाई की जाएगी। युवती एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती है। जबकि उसके दोनों मित्र आटा चक्की चलाते हैं।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा