नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/भावना शर्मा/- महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाने का निर्णय किया है। किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए दिल्ली छावनी परिषद ने अपने प्रत्येक स्कूल में 13 से 16 वर्षीय किशोरियों का टीकाकरण करने का निर्णय किया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसवीआर चंद्रशेखर ने बताया कि बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है और जल्द ही स्कूलों में टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा।
नए सत्र में किशोरियों का टीकाकरण होगा और इसके लिए जल्द टेंडर निकाला जाएगा। दिल्ली छावनी परिषद के सात स्कूलों में 1200 किशोरियां है। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों की ओर से विद्यार्थियों को इस बाबत जागरूक किया गया था। हरी स्कूल में जाकर भी इस टीकाकरण की जरूरत व महत्ता के बारे में छात्रोंओ को बताया जा रहा है। इस टीके की तीन डोज लगाई जाएगी, जिसमें पहली डोज के दो माह बाद दूसरी और 6 माह बाद तीसरी डोज लगाई जाएगी। एनसीआर चंद्रशेखर ने बताया कि बोर्ड की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि छावनी अस्पताल का कोई भी स्वस्थ्य कमी कोई कोर्स करना चाहता है तो उन्हें छुट्टी प्रदान करने के साथ पढ़ाई के खर्च का वहन छावनी परिषद करेगा।


More Stories
चोरी का मामला सुलझाया, दो सगे भाई और एक रिसीवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा गूंजा
36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग की चार वारदातों का खुलासा, दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दिल्ली की राजनीति में हलचल, नए मुख्यमंत्री की अटकलें तेज
दिल्ली कैबिनेट के बड़े फैसले: प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन पर सख्त कदम
रेलवे सेक्शन कंट्रोलर भर्ती परीक्षा फरवरी में, आरआरबी ने जारी किया पूरा कार्यक्रम