नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ में गणतंत्र दिवस पर प्रकृति भक्त फाउंडेशन प्रकृति संदेश यात्रा के माध्यम से पूरे देश को प्रकृति अहमियत को लेकर एक बड़ा संदेश देने जा रहा है। प्रकृति संदेश यात्रा में 301 कलश व 180 फुट का तिरंगा आकर्षण का केंद्र बनने जा रहे है। इतना ही करीब 10 स्कूलों के बच्चे भी इस यात्रा में जन-जन तक प्रकृति की अहमीयत के बारें में लोगों को जानकारी देंगे।
गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ नजफगढ़ फिरनी पर तिरंगे की शान के लिए करीब 2500 लोग प्रकृति का संदेश लेकर सुबह साढ़े दस बजे निकलेंगे जिसमें महिलाऐं, स्कूली बच्चे, प्रकृति फाउंडेशन के हजारों कार्यकर्ता, पार्षद, आरडब्ल्यूए प्रधान व समाजसेवी भाग लेंगे। इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए प्रकृति भक्त फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश शर्मा ने बताया कि प्रकृति भक्त फाउंडेशन पिछले 25 साल से प्रकृति को बचाने के लिए अपना अभियान चला रहा है। इस अभियान में सोशल विजन इंडिया, वेटरंस इंडिया व हरि धर्मा गऊशाला सह आयोजक के रूप में अपना सहयोग दे रहे है। उन्होने बताया कि प्रकृति भक्त फाउंडेशन अपने अभियान के तहत पूरे विश्व के हर व्यक्ति के अनमोल जीवन को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाने का संदेश दे रहा है। उनका मानना है कि प्रकृति के पास हर समस्या का समाधान है, बस हमे इसकी शरण में जाना है।
उन्होने प्रकृति संदेश यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा सुबह साढे दस बजे गऊशाला रोड़ से हरि कीर्तन के साथ शुरू होकर नजफगढ फिरनी का चक्कर लगाते हुए यहीं पर खत्म होगी। हरि कीर्तन में 301 महिलाऐं कलश लेकर चलेंगी तथा स्कूलों के करीब 400 बच्चे 180 फुट के ध्वज के वाहक बनेंगे। इसके साथ ही यात्रा में 2500 प्रकृति भक्त कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। यात्रा के दौरान सभी कार्यकर्ता लोगों को प्रकृति बचाओं-जीवन बचाओं का संदेश देंगे। यात्रा के समापन पर हिन्द बाल मंदिर स्कूल में सभी के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी