नई दिल्ली/- दिल्ली में शुक्रवार को नगर निगम के मेयर के चुनाव के दौरान सदन मनोनीत पार्षदों की शपथ को लेकर जो हाथापाई और हिंसक प्रदर्शन हुआ उसके विरोध में अब भाजपा व आप के कार्यकर्ता सड़कों पर अपना विरोध जता रहे है और एक दूसरे पर सदन की गरिमा को गिराने का आरोप लगा रहे है।
शुक्रवार को सदन में मनोनीत पार्षदों की शपथ को लेकर जो हंगामा हुआ उसके विरोध में आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल के आवास के बाहर प्रचंड प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आप नेता आतिशी, मंत्री राजकुमार आनंद, आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर की उम्मीदवार शैली ओबरॉय एवं अन्य नेता शामिल हुए। वहीं राजघाट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया और आप नेताओं के खिलाफ नारे लगाये। हालांकि सदन में हंगामें को लेकर भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा, लेखी व विघुड़ी ने आप के नेताओं को जिम्मेदार बताया था और यह भी कहा था कि आप के नेता बहुमत के बाद भी अपने आप को सुरक्षित नही समझ रहे है जिसकारण उन्होने सुनियोजित हंगामा किया। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल पर मनमानी व सदन की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया।
-आप राजनिवास के बाहर तो भाजपा राजघाट पर कर रही प्रदर्शन
More Stories
CM योगी ने कैबिनेट के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में भी फिल्म को किया टैक्स फ्री
3,000 पदों पर निर्विरोध जीत से चौंके CJI संजीव खन्ना, पंचायत चुनाव पर जताई हैरानी
सर्दी में नहीं होता एक्सरसाइज का मन, तो इन टिप्स को अपनाने से होंगे फिट
दिल्ली में प्रदूषण के साथ घना कोहरा बनी आफत, IMD ने बताया अन्य राज्यों के मौसम का हाल
सलमान से भिड़े अशनीर ग्रोवर, ₹7 करोड़ की डील का सच हुआ उजागर; दर्शकों को मिला तीखी बहस का मजा
भाजपा नेता सुशीला यादव ने किया कमलजीत सहरावत और बुजुर्ग सम्मान समारोह का भव्य आयोजन