नई दिल्ली/- दिल्ली में शुक्रवार को नगर निगम के मेयर के चुनाव के दौरान सदन मनोनीत पार्षदों की शपथ को लेकर जो हाथापाई और हिंसक प्रदर्शन हुआ उसके विरोध में अब भाजपा व आप के कार्यकर्ता सड़कों पर अपना विरोध जता रहे है और एक दूसरे पर सदन की गरिमा को गिराने का आरोप लगा रहे है।
शुक्रवार को सदन में मनोनीत पार्षदों की शपथ को लेकर जो हंगामा हुआ उसके विरोध में आज आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल के आवास के बाहर प्रचंड प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आप नेता आतिशी, मंत्री राजकुमार आनंद, आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर की उम्मीदवार शैली ओबरॉय एवं अन्य नेता शामिल हुए। वहीं राजघाट पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया और आप नेताओं के खिलाफ नारे लगाये। हालांकि सदन में हंगामें को लेकर भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा, लेखी व विघुड़ी ने आप के नेताओं को जिम्मेदार बताया था और यह भी कहा था कि आप के नेता बहुमत के बाद भी अपने आप को सुरक्षित नही समझ रहे है जिसकारण उन्होने सुनियोजित हंगामा किया। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उपराज्यपाल पर मनमानी व सदन की मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित