द्वारका/नई दिल्ली/- पिछले काफी समय से द्वारका जिला में आतंक का पर्याय बन रहे मेवाती गिरोह पर स्पेशल स्टाफ द्वारका ने इंस्पैक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसपीएल स्टाफ ने हथियारों की आपूर्ति करने वाले मेवाती गिरोह के एक सदस्य व बिंदापुर थाना क्षेत्र में वांछित एक बदमाश को हथियारों की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी से 8 देशी पिस्टल व 16 जिंदा कारतूस बरामद किये। जिन्हे वह क्षेत्र में सप्लाई के लिए लाया था। पुलिस आरोपी से इन हथियारों की सप्लाई किसे की जानी थी इसकी जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है। आरोपी का नाम सलाउद्दीन बताया जा रहा है।
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में हथियारों सप्लाई चेन को तोड़ने व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। मेवाती गिरोह पहले से ही पुलिस के रडार पर था जिसके लिए जिला के सभी सेल मिलकर कार्यवाही कर रहे है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार नाम का एक बदमाश बिंदापुर क्षेत्र में हथियारों के साथ घूम रहा हैं। जिसपर एसीपी ऑपरेशन रामअवतार ने एसपीएल के निरिक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में एएसआई रसमुद्दीन, एचसी राजकुमार, एचसी बच्चू सिंह, एचसी देव प्रकाश, एचसी जगदीश, एचसी विजेंदर की एक विशेष टीम का गठन किया गया और अपराधी को पकड़ने के निर्देश दिये। टीम ने पहले से ही अपराधियों पर निगरानी शुरू कर रखी थी। बस सूचना मिलने की देर थी कि टीम ने बिंदापुर के डीडीए पार्क के पास जाल बिछाया और जाफर को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस टीम ने बरामद किये। पुलिस ने आरोपी की पहचान जाफर पुत्र फिरोज निवासी बी-2/48, राजापुरी, बिंदापुर के रूप में की है जिसपर पहले से 7 मामले दर्ज है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने मेवात क्षेत्र के एक सलाउद्दीन से हथियार खरीदा था।
उसके बाद ऑपरेशन मेवात शुरू हुआ और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मेवात क्षेत्र में टीम द्वारा कई छापे मारे गए। कोई सुराग पाने के लिए गुप्त मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था। अंत में एक जनवरी को, टीम को सलाउद्दीन की गतिविधि के बारें में एक विशिष्ट सुराग मिला कि वह बिछोर मार्केट, नूह, मेवात में किसी को अवैध हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए आयेगा। टीम ने ग्रामीण बैंक बिछोर के पास जाल बिछाया और आरोपी सलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से कुल 8 देशी पिस्तौल और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वह मेवाती गिरोह का सदस्य है और दिल्ली व दूसरें राज्यों में अवैध हथियारों का प्रमुख आपूर्ति करता है। पुलिस ने आरोपी सलाउद्दीन पुत्र अब्दुल गन्नी निवासी ग्राम नई, जिला नूह, मेवात, हरियाणा के खिलाफ 813/22यू/एस 25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
हालांकि स्पेशल स्टाफ टीम को आरोपी को पकड़ने में लगभग एक महीने का समय लग गया लेकिन एसपीएल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर न केवल आरोपी को पकड़ा बल्कि दिल्ली में होने वाली कई वारदातों को भी रोकने में सफलता पाई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांव नई, नूह मेवात का स्थायी निवासी है। उसने 5वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के साथ उनके खेतों में काम करना शुरू किया। पिछले एक साल से वह एक मुस्ताक के संपर्क में आया जो अवैध हथियार और गोला-बारूद बेचता था। उन्होंने उसके साथ काम करना भी शुरू कर दिया क्योंकि वह इससे आसानी से पैसा कमा लेता था।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए