द्वारका, दिल्ली/- दिल्ली की द्वारका उपनगरी के सैक्टर-10 के डीडीए ग्राउंड में द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी द्वारा भव्य रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यह आयोजन 26 सितम्बर 2022 से 5 अक्टूबर तक रहेगा। मंगलवार को रामलीला में भगवान राम, भरत, लक्ष्मण व श्रत्रुघन के जन्म की लीला का दिव्य अवलोकन कराया गया और अयोध्या में मंगल गीत गाये गये।
भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी राम
इसके साथ ही उनकी किशोरावस्था तक की लीला पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही पृथ्वी पर आतताईयों के आतंक को भी दिखाया गया और भगवान राम किस तरह से ऋषि मुनियों की रक्षा में लग रहे इसको भी बड़े अच्छे तरीके से मंचित किया गया।

चले जात मुनि दीन्हि देखाई। सुनि ताडक़ा क्रोध करि धाईं।एकहिं बान प्रान हरि लीन्हा। दीन जानि तेहि निज पद दीन्हा। इसके बाद दिखाया कि कैसे भगवान माता पिता की आज्ञा से गुरु आश्रम में रहकर शिष्य उचित गुरु का सम्मान करते हैं, अपने पिता की आज्ञा से गुरु विश्वामित्र के साथ जाकर आसुरी आतताई ताडक़ा-मारीच आदि असुरों का वध करते हैं।

इस दौरान सोसायटी के चेयरमैन राजेश गहलोत, वाईस चेयरमैन अशोक यादव ने क्षेत्र की धार्मिक संस्थाओं से जुड़े साधु-संतो व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया।

दूसरे दिन की रामलीला में रामजन्म से लेकर ताडक़ा वध को देखने के लिए सैंकड़ों दर्शक पहुंचे।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित