नई दिल्ली/- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। अशोक गहलोत के नाम पर सस्पेंस कायम है। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व उनके रवैये से काफी खफा है। इधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी घोषणा कर दी है कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे। शशि थरूर ने पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। थरूर ने अब से थोड़ी देर पहले एक शायरी भी ट्वीट की है और अपनी जीत के संकेत दिये। हालांकि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है जबकि वह आलाकमान की पहली पसंद बताए जा रहे थे लेकिन जिस तरीके से राजस्थान में पार्टी की किरकिरी हुई, उसके बाद गहलोत लगातार पिछड़ते जा रहे हैं।
दिग्विजय सिंह के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ ने अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोड़ना चाहता हूं। 12 माह बचे हैं और यदि मैं कोई जिम्मेदारी लेता हूं तो मेरा ध्यान मध्य प्रदेश से हटेगा। अभी मेरा पूरा फोकस सिर्फ मध्यप्रदेश पर है, मैं अपना ध्यान मध्यप्रदेश से हटाना नहीं चाहता। इधर कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले बुधवार को एक शायरी के जरिये परोक्ष रूप से यह दावा किया कि उनकी उम्मीदवारी के समर्थन का दायरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ’मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल, मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया।’ये पंक्तियां मशहूर शायर और गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी की हैं। थरूर 30 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगें।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित