द्वारका/नई दिल्ली/- द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी के तहत भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ ही रामलीला का महा उत्सव शुरू हो गया। कोरोना काल के बाद जैसे ही रामलीला की शुरूआत वैसे ही सभी ने खुशियां मनाते हुए न केवल लड्डू बांटे बल्कि एक-दूसरे को बधाई भी दी और जय श्रीराम के नारे लगाये।

द्वारका सैक्टर-10 में द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी द्वारा मंचन की जा रही रामलीला की शुरूआत गणेश वंदना से की गई। इससे पहले प्रबंधकों ने हवन कर पूरे वातावरण को सामग्री की महक से सुगंधित कर दिया। इस पूजा में द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी के चेयरमैन राजेश गहलोत, वाईस चेयरमैन डॉ अशोक यादव, गोवरधन यादव, अशोक शर्मा, सुरेश सोलंकी, राजीव सोलंकी, संजीव गोयल व जयभगवान कटारिया ने पूजा अर्चना की।

देश की उत्कृष्ट रामलीलाओं में शुमार द्वारका-10 की द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी की रामलीला में पहले ही दिन दर्शकों व श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी। रामलीला के पहले दिन रामजन्म से पहले की पूरी कथा का मंचन किया गया। इस बार रामलीला में आयोजनकर्ताओं ने रामलीला में डिजिटल सीन डालकर रामलीला को भव्य तरीके से प्रस्तूत करने का प्रयास किया है।
इस संबंध में सोसायटी के वाईस चेयरमैन डॉ अशोक यादव ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से रामलीलाओं के मंचन पर काफी असर पड़ा है। इसबार रामलीलाओं की पूरी तरह से छूट है और अब खतरा भी ना के बराबर रह गया है। लेकिन फिर भी हमने रामलीला में सभी तरह के प्रबंध किये है। लोगों के लिए जलपान से लेकर मेडिकल सुविधाऐं भी उपलब्ध कराई गई हैं। बैठने की पूरी व्यवस्था है।
साथ ही किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्रों व पुलिस की पूरी व्यवस्था है। इस बार दर्शकों के मनोरंजन के साधनों को थोड़ा हटाकर लगाया है। ताकि रामलीला में किसी तरह का व्यवधान न पड़े। वहीं सोसायटी के चेयरमैन राजेश गहलोत ने सभी भगवान श्रीराम के श्रद्धालुओं व दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि वो आये और शांति के साथ राम की लीलाओं का आनन्द उठायें। रामलीला मंचन में अपने-अपने पात्रों का अभिनय कर रहे नायकों ने पूरे जी जान से काम किया है। लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है कि वह भी शायद इसका एक हिस्सा बन गये हैं। रामलीला के बीच-बीच में दर्शक व श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगाते दिखे। इस अवसर पर चेयरमैन राजेश गहलोत व वाईस चेयरमैन अशोक यादव ने वाल्मिकी सभा के संतो को भी सम्मानित किया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित