नई दिल्ली /- टीम इंडिया को एशिया कप के सुपर -4 में लगातार दूसरी हार मिली है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया। आपको बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 174 रनो का लक्ष्य दिया था। जिसे श्रीलंका की टीम ने 1 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली । इसी के साथ ही टीम इंडिया फाइनल की रेस से भी लगभग बाहर हो गई है। इसे पहले भी इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
कयास लगाए जा रहे है कि टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह एक पक्की कर सकता है। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ- साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। उसके लिए उसकी मदद सिर्फ पाकिस्तान ही कर सकता है। अगर पाकिस्तान से अफगानिस्तान को हार जाए। इसके बाद श्रीलेका भी अगर पाकिस्तान को हरा देती है। इसके बाद भी टीम इंडिया को नेट-रनरेट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। इन सब के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
इसके साथ ही , सुपर फोर में श्रीलेका दो जीत के साथ अब टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान एक जीत के साथ दुसरे नंबर पर है। दोनों का नेट रन पॉजिटिव है। श्रीलंका का नेट रन रेट +0.351 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.126 है। वहीं, भारत निगेटिव रन रेट (-0.125) के साथ और दो हार के साथ तीसरे स्थान पर है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के सामने कुछ इसी प्रकार के समीकरण बने थे। पर तब कुछ भी उनके पक्ष में नहीं गया था और टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई थी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी