नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ मानसी शर्मा – अच्छी सेहद के लिए अच्छी नींद का होना बेहद ज़रुरी है। नींद का हमारी सेहत पर सीधा असर पड़ता है। अगर हम ठीक से सोते नहीं हैं तो इससे सेहत के अलावा हमारे दिलो-दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम सो तो जाते हैं पर बीच-बीच में बार-बार हमारी नींद टूटती रहती है।
आपको बता दें कि, ऐसा हमसे जुड़ी हुई कुछ आदतों और खानपान के तरीकों की वज़ह से होता है। नींद न आने या नींद बीच-बीच में टूट जाने की वजह रात को सोने से पहले हमारा खानपान भी हो सकता है। जो आपकी नींद को डिस्टर्ब करने की वजह बनता है। इसलिए आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि, आप को सोने से पहले किन चीज़ो का सेवन नहीं करना चाहिए. आइये जानते हैं,
कैफीन- कैफिनी में ऐसे तत्व पाये जाते हैं, जो कि हमें जगाये रखते हैं। लोग अक्सर रात को सोने से पहले चाय या कॉफ़ी वगैरह लेते हैं, जिससे फिर घंटों तक नींद नहीं आती। इसलिये सोने से पहले चाय कॉफी का सेवन नही करना चाहिए।
कार्बोहाइड्रेट्स – कार्बोहाइड्रेट्स की अधिक मात्रा हमारे मेटाबोलिज़्म यानी चयापचय को प्रभावित कर हमारी नींद को खराब करती है। इसलिये सोने से ठीक पहले ज्यादा कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें जैसे चावल, पास्ता, चिप्स, केला, सेब का सेवन नही करना चाहिए।
प्रोटीन – प्रोटीन की अच्छी मात्रा वाले आहार जैसे कि मांस या दालें या फिर मछली और अंडे वगैरह अगर आप सोने से पहले लेते हैं तो, जिससे हमारे पाचन-तंत्र पर दबाव पड़ता है और पाचन-क्रिया धीमी हो जाती है. यह आपकी नींद खराब कर सकते हैं।
चॉकलेट- ज्यादातर लोग खाना खाने के बाद चॉकलेट का सेवन करते हैं। यह आपके दिमाग को सक्रिय बनाये रखती है,जिससे आपकी नींद खराब हो सकती है। इसलिये रात में सोने जाने से पहले कैफीन युक्त चॉकलेट का सेवन नहीं करना चाहिये।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया