नजफगढ़ मेट्रो न्यूज /नोएडा /विक्की झा –जब कोई बेटा या बेटी स्वयं अपनी मां का हत्यारा बन जाता है, तो समाज में आए दिन उठ रहे विकृत मानसिकता और देश के विकास पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?? इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। सूत्रों ,के अनुसार यह वारदात उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर -23 की है, जहां एक बेटी ने स्वयं अपनी मां को तवा (Frying Pan) मार कर अपनी ही मां की हत्या कर दी। जब पुलिस को इस वारदात का पता चला और पुलिस पूछताछ करने नाबालिक अपराधी के घर गए, तो पूछताछ ,में पुलिस के सामने जो बात आई उसे सुनकर आप चौक जायेंगे, इस नाबालिक बेटी ने स्वयं अपना गुनाह कबूल करते हुए मां द्वारा बार-बार हर बात पर गाली और ताने दिए जाने की वजह से तंग आकर अपनी मां को जान से मारने की बात कही।
हालांकि अपराधी नाबालिग थी इसीलिए पुलिस द्वारा उसे सुधार गृह(Juvenile Home) भेजा गया। सूत्रों के अनुसार वारदात की खबर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, कुमार रणविजय सिंह ने खुद मीडिया द्वारा हुई बातचीत में इस अपराध का खुलासा किया। बच्चों की भलाई के लिए मां-बाप कभी कबार उन पर चिल्लाते हैं और कभी कबार तो उन्हें डांट डपट कर मारने की भी चेष्टा करते हैं, पर इस अपराध को देखने के बाद शायद कई मां-बाप इसे देख सचेत हो जाएंगे।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया