
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली सरकार ने बच्चों के नर्सरी में दाखिले के लिए परिजनों को बड़ी राहत देते हुए दाखिले की तारीख दो सप्ताह आगे बढ़ा दी है यानी अब परिजन अपने बच्चों के नर्सरी में दाखिले के लिए 21 जनवरी तक फॉर्म जमा करा सकेंगे। दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन, केजी 1 और केजी 2 क्लास एडमिशन 2022 के लिए आवेदन फॉर्म भरने का एक और मौका दिया गया है। दिल्ली सरकार ने इन दाखिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। जिन अभिभावकों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है, वे अभी भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ देर पहले ही ट्वीट करके बताया कि ‘कोविड की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल्स में नर्सरी और एंट्री लेवल क्लासेज़ में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तारीख दो सप्ताह आगे बढ़ाई जा रही है।
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 और एंट्री क्लास एडमिशन यानी केजी 1 और केजी 2 के लिए फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख पहले 07 जनवरी 2022 थी। इससे एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला किया। अब अभिभावक 21 जनवरी 2022 तक स्कूल एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली में नर्सरी और एंट्री लेवल स्कूल एडमिशन 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू की गई थी। इस दाखिला प्रक्रिया के जरिए राष्ट्रीय राजधानी के करीब 1800 निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी क्लासेज़ में एडमिशन होंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन के लिए पहली सेलेक्शन लिस्ट 04 फरवरी 2022 को आनी है।. दूसरी लिस्ट 21 फरवरी और फाइनल लिस्ट (अगर हुई तो) 15 मार्च को जारी की जाएगी। हालांकि इस शेड्यूल में आगे बदलाव किया जा सकता है।
More Stories
सरकार पैनल कक्षा 10 CBSE के लिए दो बोर्ड परीक्षाओं का सुझाव देता है जो 2026 से शुरू होता है टकसाल
शिक्षक दिन, यह रात तक प्रो: कैसे एक 22-यो ग्रामीण बच्चों के लिए तकनीकी शिक्षा ला रहा है
यूजीसी नेट परिणाम दिसंबर 2024-25 लाइव: एनटीए ने परिणाम जल्द ही घोषित करने की उम्मीद की
पंजाब PSTET परिणाम 2025
बीआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी सफलतापूर्वक आयोजित
जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुझे फंड मिल गयाः मनीष सिसोदिया