नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बंगाल/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में तीसरी लहर की आशंका को लेकर अधिकारियों से कहा कि वे राज्य में कोविड-19 के हालात की समीक्षा करें। उन्होंने कोलकाता में केस बढ़ने के कारण कंटेनमेंट जोन की समीक्षा का भी निर्देश दिया। सागर द्वीप पर प्रशासनिक समीक्षा बैठक में बनर्जी ने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो स्कूल-कॉलेजों को भी कुछ दिनों के लिए बंद किया जा सकता है। सीएम बनर्जी ने यह भी कहा कि सरकारी दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति से चलाए जा सकते हैं। बंगाल में कोरोना केस बढ़ रहे हैं और कुछेक ओमिक्रॉन के मामले भी मिले हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को सागर द्वीप में हर साल आयोजित होने वाले गंगासागर मेले के इंतजामों की समीक्षा के लिए आईं थीं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और लोकल ट्रेनों को लेकर भी निर्णय कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित