नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/ब्यूरो/- कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के बाद अब अमेरिका ने भी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को यूनाइटेड किंगडम भी जल्द ही अपनी अप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन लिस्ट में शामिल करने जा रहा है। अब इंग्लैंड पहुंचने वाले उन इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को अब सेल्फ आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा जिन्हें कोवैक्सिन लगी है। ब्रिटेन की इस कार्यवाही से भारतीय यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवैक्सिन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी, जिसके बाद यूनाइटेड किंगडम की ओर से ये कदम उठाया गया है। चीन की सिनोवेक और सिनोफार्म वैक्सीन को भी यूके ने अपनी अप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया है। इससे पहले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने भी कोवैक्सिन को मंजूरी दी थी।
ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया, ’न्ज्ञ ट्रैवल करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर। कोवैक्सिन सहित ॅभ्व् की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में शामिल कोविड-19 वैक्सीन से फुली वैक्सीनेटेड ट्रैवलर्स को 22 नवंबर से सेल्फ आइसोलेशन में नहीं रहना होगा।’
कोवैक्सिन से फुली वैक्सीनेटेड ट्रैवलर्स को अराइवल पर प्री-डिपार्चर टेस्ट, डे-8 टेस्ट या सेल्फ-आइसोलेट होने की जरूरत नहीं होगी। ये बदलाव 22 नवंबर को सुबह 4 बजे से प्रभावी होंगे। न्ज्ञ के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स ने कहा, ’नई घोषणाएं इंटरनेशनल ट्रैवल को फिर से शुरू करने के अगले चरण को चिह्नित करती हैं।’
यूके सरकार ने इंग्लैंड आने वाले 18 साल से कम के यात्रियों के लिए भी नियमों को सरल बनाया है। उन्हें अब बॉर्डर पर फुली वैक्सीनेटेड माना जाएगा और अराइवल पर सेल्फ-आइसोलेशन, डे-8 टेस्टिंग और प्री-डिपार्चर टेस्टिंग से छूट दी जाएगी। उन्हें केवल पोस्ट-अराइवल टेस्ट कराना होगा। अगर वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो पीसीआर टेस्ट भी होगा।
डब्ल्यूएचओ के अप्रूवल वाली दूसरी भारतीय वैक्सीन
कोवैक्सिन ऐसी दूसरी भारतीय वैक्सीन है, जिसे कोवीशील्ड के बाद डब्ल्यूएचओ का अप्रूवल मिला है। अप्रैल में कोवैक्सिन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने डब्ल्यूएचओ की एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) को स्वीकार किया था।


More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी