नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी के तहत देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ड्रंक एंड ड्राइव पर मिल रही राहत अब जल्द खत्म हो रही है। दिल्ली में शराब पीकर वाहन चलाने से हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फिर से ड्रंक एंड ड्राइव मुहीम की शुरुआत कर है. लेकिन अब पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव पर कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखकर चालान काटने की तैयारी कर रही है। जिसमें एल्कोमीटर में लगने वाले पाइप का इस्तेमाल अब एक बार ही होगा और हर पाइप पैकिंग में होगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब नजफगढ़ देहात में बड़े स्तर पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चला रही है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर नरपाल यादव ने बताया कि नजफगढ़ देहात में उनका स्टाफ ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। यहां शाम होते ही लोग घरों को जाने के साथ-साथ शराब का सेवन कर अपने वाहन चलाते है और अकसर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते है या फिर दुर्घटना का कारण बनते है। जिन्हे देखते हुए और लोगों को इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव मुहीम पुलिस हर चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर चला रही है। उन्होने कहा कि सुनसान जगहो व खाली सड़कों पर भी पुलिस नजर रखे हुए है। अक्सर छुट्टी के दिन लोग बार और होटल में पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं और शराब पीने के बाद वाहन चलाकर सड़क हादसों को अंजाम देते हैं। ऐसे कई हादसों में लोगों की जान तक चली जाती है।
कोविड के केस दिल्ली में बढ़ने पर ड्रंक एंड ड्राइव को बंद कर दिया गया था और लोग भी कोरोना का बहाना बनाकर एल्कोमीटर का इस्तेमाल करने से मना करते थे, जिसके बाद ड्रंक एंड ड्राइव टेस्ट को बंद कर दिया गया था। लेकिन ट्रैफिक डीसीपी अजय तोमर ने कहा कि स्टाफ ग्लव्स और मास्क के साथ होता है, एक बार यूज करने पर एल्कोमीटर को सेनिटाइज भी करते हैं और नए एल्कोमीटर पाइप का इस्तेमाल करते हैं जो पैकिंग में होता है। हालांकि पहले एल्कोमीटर पाइप पैकिंग में नहीं होता था और दूरी बनाकर चालान काटा जा रहा है। ड्रंक एंड ड्राइव मुहीम के शुरू होने के बाद से अब भी बहुत से लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिल रहे हैं और जब उनसे पूछा जा रहा है तो वो धमकी दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों को इसका पछतावा भी है। पुलिस ने बताया कि एल्कोमीटर पाइप लगाकर उसमें फूंक मरवाने के बाद यदि उसका एमजी 30 से अधिक आता है तो ट्रैफिक पुलिस उस शख्स का चालान करती है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाएं. अगर आप शराब पीकर वाहन चलाएंगे और पुलिस ने पकड़ लिया तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपकी गाड़ी तो जब्त होगी और उसके साथ कोर्ट आपपर 10 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना और 6 महीने की सजा और दोनों भी हो सकती है। इसलिए आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए ऐसा न करें नहीं तो आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है।
-गाड़ी जब्त के साथ-साथ 10 हजार रूपये का हो सकता है जुर्माना, 6 महीने की जेल भी हो सकती है या फिर दोनो
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
योगी आदित्यनाथ का बयान: अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर और सनातन धर्म का सम्मान