नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/बहादुरगढ़/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- बहादुरगढ़ में बुधवार सुबह 7 बजे बारिश की फिसलन व आवार पशु आगे आने के चलते हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। इस हादसे में चालक समेत 9 लोग घायल हो गए। हरियाणा रोडवेज की गुरुग्राम डिपो की बस थी जो महम से गुरुग्राम जा रही थी। चालक ने सवारियों को बचाने की कोशिश की, मगर बावजूद इसके बस बेकाबू होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। 9 सवारियों को मामूली चोट आई, जिनमें से 2 को यहां से रोहतक पीजीआई भेज दिया गया। बाकी को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हादसे की शिकार हुई बस के चालक मनिंदर का कहना है कि वह सुबह करीब 6 बजे महम से चलकर गुरुग्राम के लिए निकला था। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। करीब साढ़े सात बजे बस बहादुरगढ़ में रोहतक-रोड पर ओमेक्स के नजदीक पहुंची तो साथ से एक वाहन निकला और उसी समय बस के सामने एक आवारा पशु आ गया। उसे बचाने की कोशिश में वह नियंत्रण खो बैठा। हालांकि बस की स्पीड काफी कम हो चुकी थी।
इस हादसे में चालक मनिंदर के अलावा सुरेंद्र, दिलबाग, समय सिंह, बलजीत, अमित, सतीश, महेंद्र और मनीष को हल्की चोट आई। इन्हें सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद 7 को उसी समय उन्हें घर भेज दिया। इसके अलावा दो को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। हालांकि वहां से भी इनकी ठीक हो जाने की सूचना है।
उधर, सूचना मिलते ही सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस की एक अन्य टीम ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के बयान लिए। बस में सवार लोगों का कहना है कि बस के चालक की समझदारी की वजह से बचाव रहा। वह एकदम कम स्पीड में बस को चला रहा था। सामने आए पशु को भी बचाने की उसने भरपूर कोशिश की, लेकिन फिसलन की वजह से बस पलट गई। अगर बस की स्पीड ज्यादा होती तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।


More Stories
एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: 90 मिनट में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या
इंजीनियर युवराज मौत मामला: एसआईटी ने शुरू की जांच, बिल्डर गिरफ्तार
स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम: बदलती लाइफस्टाइल में सेहत का ध्यान है ज़रूरी
AATS द्वारका की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
नजफगढ़ में स्वर्गीय रघुनाथ प्रधान की छठवीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन