नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/टोक्यों/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कंचम्बा हथिनी के तीन वर्षीय शावक सावन का आज 2 अगस्त को तीन वर्ष पूरे होने पर उसका जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्बेट पार्क के आला वनाधिकारियों के अलावा कालागढ़ के आसपास के क्षेत्रों से से भी आमंत्रित मेहमानों ने हिस्सा लिया।
कालागढ़ में स्थित एलीफेंट कैंप में पालतू हथिनी कंचम्बा के तीन वर्षीय शावक के जन्म दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शावक के जन्म दिवस के लिए एक कुंतल तीस किलो का कैक बनाया गया था। कैक के बनाने में 80 किलो आटा,, 50 पैकेट ब्रै्रड पीस, 12 दर्जन केले, 1 0किलो गुड़ ओर 10 किलो सेब आदि सामग्री आयोजित कार्यक्रम में कार्बेट पार्क की उपनिदेशक कल्याणी, उपप्रभागीय वनाधिकारी के एस खाती, संचिता वर्मा वन क्षेत्राधिकारी झिरना, वन क्षेत्राधिकारी आर के भट्ट ने बताया कि हथिनी के शावक सावन का वजन पैदाइश के समय एक कुंतल दो किलो था। आज तीन साल बाद सावन का वजन बढ़कर 10 कुंतल 80 किलो हो गया है। कार्बेट पार्क के पशु-चिकित्सक डा दुष्यंत कुमार ,हाथीशाला की इंचार्ज श्रीमती आलम, सूबेदार अली सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सावन के तिसरे जन्म दिवस के मौके पर उसकी मां कंचम्बा हथिनी शामिल नही हुई। सावन के बर्थ डे के मौके पर तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। उसकी मां कंचम्बा हथिनी नहीं उपस्थित थीं। साथी के महावत ने बताया कि सावन का ट्रेनिंग पीरियड चल रहा है। अपनी मां के सामने यह ट्रेनिंग नही कर पाता इस कारण से इसकी मां को झिरना स्थिति हाथी शाला में भेजा गया है।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया