नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- केंद्र सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की। राघवन ने कहा कि वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क जरूर लगाएं।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। महामारी हर दिन हजारों जिंदगियां निगल रही है और लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। हालांकि, पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। देश में कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं। इस बीच, केंद्र सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की। राघवन ने कहा कि वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क जरूर लगाएं। देश में कोरोना के नए मरीजों की घटती संख्या के बीच विशेषज्ञ बार-बार सुझाव दे रहे हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, नहीं तो संक्रमण होने का खतरा बना रहेगा।
केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। राघवन ने ट्वीट किया, बेहद महत्वपूर्ण। चाहे कोरोना वैक्सीन लगवा ली हो या नहीं, लेकिन मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, वेंटिलेशन। बहुत जरूरी है। लोग अपना गार्ड न उतारें।
इससे पहले, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन इससे कैसे बचा जा सकता है, ये लोगों पर निर्भर करता है। हालांकि, अभी ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी। इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ेगा, वैसे-वैसे संक्रमित लोगों में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती जाएगी।
-मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार बोले- वैक्सीन लगी हो या नहीं, कोरोना से बचना है तो माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनीटाइजर का करें प्रयोग
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला