नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- मटियाला विधानसभा के अंतर्गत गोयला खुर्द गांव में जाने माने समाजसेवी स्वर्गीय फकीर चंद जी की सत्रहवीं पर ब्रह्मभोज व रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया। 19 फरवरी 2021 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ की गई इस रस्म पगड़ी के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पगड़ी रसम कार्यक्रम में हवन, भजन-कीर्तन एवं ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान रागनी कलाकारों ने अपनी गायकी से समा बांधते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गौरतलब है कि श्री फकीर चंद जी का जन्म मटियाला विधानसभा क्षेत्र में गोयला खुर्द गांव में हुआ और उन्होंने दिल्ली नगर निगम में सन 1975 से लेकर 2008 तक अपनी सेवाएं दी। बाद में उन्होंने परिवार की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर समाज और अन्य गतिविधियों में अपना बहुमूल्य योगदान देना शुरू किया। स्वर्गीय फकीर चंद जी को तीन बेटे और 6 बेटिश्सं हुई। स्वर्गीय फकीर चंद जी अपने पीछे बेटों और प्रपोत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। इस रसम पगड़ी के आयोजन में उपस्थित लोगों ने श्री फकीर चंद जी के मंझलें पुत्र श्री रामपाल को गोयला खुर्द धानक समाज की ओर से 11 स्पये व पगड़ी भेंट की गई। समारोह में मौजूद रिश्तेदारों ने अपनी तरफ से पगड़ी बांधी। बाद में लोगों ने बीमार चल रहे श्री राम पाल एवं सभी की सहमति से परिवार जनों ने छोटे बेटे राकेश कुमार को पगड़ी बांधकर परिवार के मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी और पगड़ी रसम को आगे बढ़ाया। इस पगड़ी रस्म में मौजूद गांव के श्री चित्र दलाल दादा ने भी नम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बाद में उन्होंने कन्या बैठाकर ब्रह्मभोज का शुभारंभ किया। साथ ही परिवार एवं समस्त लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र के लोगों ने स्वर्गीय फकीर चंद के समाज के प्रति निभाये दायित्वों को याद किया और उन्हे एक सच्चा समाज सेवी बताया।


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए