नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़ द्वारका/ नई दिल्ली/ शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/ सिद्धार्थ राव/- गाजीपुर गांव में एक ऑटो शॉप के मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वह दुकान पर फायरिंग करने के आरोपियों को द्वारका स्पेशल स्टाफ वह नजफगढ़ पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी काला जी खेड़ी गैंग के बदमाश बताए जा रहे हैं इस मामले में नाबालिग आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और अब तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के दूसरे सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके।
नजफगढ़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लॉरेंस बिश्नोई -काला जठेड़ी गैंग के बदमाशों के बीच आज मुठभेड़ हुई. गैंग के तीन बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई. कुल 10 राउंड फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन आरोपी वसीम खान,नाजिम अली और पंकज को पकड़ लिया है. उनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं. बदमाशों की कार भी जब्त की गई है.
इन बदमाशों ने नरेला इलाके में शाहबाज़ नाम के शख्स की हत्या की थी. उस दौरान सड़क पर जा रहे एक शख्स को भी गोली लग गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. आरोपी पंकज ने सितंबर 2020 में सोनीपत के लिबासपुर गांव के ढोले लिबासपुर नाम के शख्स की हत्या की थी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल दो बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.


More Stories
यूपी में भीषण शीतलहर का प्रकोप, कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा योजना में बड़ा बदलाव
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आरजेएस का भावपूर्ण आयोजन
34वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में BRG का दबदबा
उत्तम नगर इलाके से 7 अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई नागरिक दबोचे गए