
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- 14 फरवरी को जंतर-मंतर पर होने वाले पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि सभा व हजारों एसएससी जीडी मेडिकल फिट युवाओं द्वारा किए जाने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन द्वारा मंजूरी नहीं मिलने से युवाओं में आक्रोश व्याप्त है जबकि 24 दिशंबर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्रालय व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन वास्ते 50 दिन पहले नोटिस दिए थे।
महासचिव रणबीर सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि लगता है कि सरकार युवाओं की बढ़ती ताकत को देखते हुए ये निर्णय लेना पड़ा। स्टाफ सलेक्शन कमीशन की लालफीताशाही के शिकार 55 हजार युवा अब कहां गुहार लगाएं जिन्हें हर प्रकार की लिखित फिजिकल मेडिकल परीक्षण पास के बावजूद नियुक्ति नहीं दी गई जबकि केंद्रीय सुरक्षा बलों में 1 लाख से ज्यादा सिपाहियों के पदों पर रिक्तियां हैं। सरकार सभी मेडिकल फिट युवाओं की नियुक्ति नहीं करती तो हजारों युवा औवर-एज हो जाएंगे। सरकार अगर सभी मेडिकल फिट युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करती है तो कोई बजट में घाटा होने वाला नहीं बल्कि हजारों घरों में एक नई ऊर्जा एवं स्फूर्ति का संचार होगा।अभी 2 फरवरी को अभ्यर्थियों की नियुक्ति व अन्य पैरामिलिट्री परिवारों के भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय गृह सचिव श्री अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था।
कॉनफैडरेसन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वैलफेयर एसोसिएशन माननीय ग्रह मंत्री जी से विनम्र अनुरोध है कि 2018 से तीन सालों तक लम्बी चली भर्ती प्रक्रिया में सभी मेडिकल फिट पास उम्मीदवारों को नियुक्त दी जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिले ओर सरहदें ओर ज्यादा सुरक्षित रहें।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा