
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/देहरादून/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तराखंड सरकार शहीद हुए पुलिस कर्मियों को सम्मान देने के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है। जिसमें अब शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर स्कूल, लेन और गलियों के नाम रखे जायेंगे। सरकार 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को यह तोहफा देगी।
नई योजना के तहत पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 10 दिन की अवधि के भीतर शहीद पुलिस कर्मियों की जहां शिक्षा हुई है या फिर जहां के रहने वाले हैं, उस गली और लेन को शहीद पुलिसकर्मी का नाम दिया जाएगा। इसके लिए डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहीद पुलिसकर्मी ने जहां से शिक्षा ली है। वहां पर जाकर स्कूल के बारे में जानकारी हासिल करने का काम करें. साथ ही गली और लेन की जानकारी भी ली जाए।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शहीद हुए पुलिस कर्मियों के स्कूल और उनके जन्म स्थान की जानकारी ली जा रही है. स्मृति दिवस पर जहां से शहीद पुलिस कर्मियों ने शिक्षा ली है या फिर जहां वो रहे हैं, वहां पर उनके नाम की गली, लेन या फिर उनके स्कूलों के नाम रखे जाएंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा नामी बदमाश
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन
प्रकृति भक्त फाउंडेशन ने गुरुद्वारा हरगोबिंदसर साहिब में 1000 पौधे लगाने का लिया संकल्प