

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- दिल्ली में चुनाव आयोग की तरफ से चलाये जा रहे मतदाता सत्यापन अभियान के तहत नजफगढ़ विधानसभा में 2 लाख 45 हजार वोटरों के लिए प्रशासन ने रविवार से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है। हालांकि मतदाता सत्यापन अभियान 15 अक्तुबर तक चलेगा लेकिन 15 सितंबर तक मतदाता स्वयं अपना सत्यापन ऑन लाईन कर सकते हैं। फिर भी प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर-पोस्टर के साथ-साथ अधिकारी घर-घर जाकर लोगों को मत सत्यापन की अहमियत समझा रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नजफगढ़ एसडीएम सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि नजफगढ़ विधान सभा में मतदाता सत्यापन का काम शुरू हो गया है। लेकिन अभी मतदाता अपने मत सत्यापन में रूचि नही दिखा रहे हैं। क्योंकि तीन दिन बीत जाने के बाद भी मतदाता सत्यापन का आंकड़ा सौ के पार नही पंहुच पाया है। उन्होने बताया कि मतदाता पहचान पत्र कार्यालय में मतदाताओं के लिए 7 कॉमन सर्विस सैंटर बनाये गये हैं। इस अभियान में नया वोट बनवाना, नाम या पता ठीक कराना व अपने वोट का सत्यापन कराने का काम किया जा रहा है। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होने बताया कि एईआरओ नरेश कुमार यादव के नेतृत्व 2 लाख 45 हजार वोटरों के लिए 258 बूथों पर 258 अधिकारी व 26 सुपरवाईजर लगाये गये हैं। इस संबंध में श्री यादव ने बताया कि अधिकारी व सुपरवाईजर घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सत्यापन के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही मतदाता सत्यापन की अहमीयत भी लोगों को समझा रहे है। उन्होने बताया कि मतदाता सत्यापन के लिए ऑन लाईन सत्यापन भी किया जा सकता है। साथ ही चुनाव कार्यालय में आकर भी सत्यापन कराया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ एक आई डी लानी होगी जो सत्यापन के साथ ही वापिस कर दी जायेगी। हालांकि 15 अक्तुबर तक मतदाता सत्यापन का काम चलेगा लेकिन मत सत्यापन में मतदाताओं की रूचि की कमी को लेकर अधिकारी काफी चिंतित भी हैं और हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
More Stories
नशे के कारोबार को लेकर कमला पार्क निवासियों ने किया नजफगढ़ थाने का घेराव
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना
नीलम कृष्ण पहलवान हवन-यज्ञ के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
नजफगढ़ क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियों
भाभी के साथ रेप के आरोपी को हिरासत के बाद पुलिस ने छोड़ा