
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/- होली पर द्वारका जिला में अचानक हरियाणा की शराब की मांग बढ़ जाने से शराब तस्करी तेज हो गई है। इसी के साथ जिला की पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है और शराब तस्करों पर चोट कर रही है। द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ व एएटीएस टीमों के साथ-साथ सीमांत थानों की टीमें भी पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही है और शराब तस्करों कड़ी कार्यवाही कर रही हैं। इसी कड़ी में
द्वारका स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्कर का नाम हरीश चंद है जो बहादुरगढ़ के सोलधा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके पास से 15 पेटी अवैध शराब और वारदात में इस्तेमाल की गई एक कार को बरामद किया है।
द्वारका ज़िले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर जानकारी देते हुए बताया की पुलिस को सुचना मिली थी एक शराब तस्कर हरियाणा से झड़ौदा कलां गांव के रास्ते कार में अवैध शराब लेकर आने वाला है। इसे दबोचने के लिए एसीपी राम अवतार और इंस्पेक्टर नवीन कुमार की देखरेख में एएसआई करतार, हेड कांस्टेबल विजेंदर, कुलदीप, नागेंदर और कांस्टेबल प्रदीप की टीम बनाई। पुलिस ने झड़ौदा कलां नाले के पास ट्रैप लगाया तभी उन्हें संदिगथ परिस्थिति में एक कार आती हुई दिखाई दी पुलिस उन कार चालक को रुकने का इशारा किया परन्तु कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिसकर्मियो ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दुरी पर पकड़ लिया। कार की तलाशी के दौरान उसमे से 15 पेटियों में भरे अवैध शराब के 1440 क्वाटर्स बरामद हुए जो सिर्फ हरियाणा में ही बेचने के लिए मान्य थे। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर शराब सप्लायर का पता लगा रही है। दिल्ली राइट न्यूज़ के लिए सुनील कुमार की रिपोर्ट।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा