नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/शिव कुमार यादव/- होंडा के ग्लोबल विजन- ’2050 तक वैश्विक स्तर पर होंडा मोटरसाइकिल और ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी ट्रैफिक टक्कर से होने वाली मौतों को शून्य करने का प्रयास’ के अनुरूप, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने होंडा मानेसर-हाफ मैराथन का आयोजन किया, जो सड़क सुरक्षा प्रचार के लिए एक दौड़ थी। इस दौड़ में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने अपनी जीत के झंडे गाड़ते हुए धावक बह्म प्रकाश ने 10 किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हे ट्रॉफी के साथ-साथ 5 हजार रूपये का ईनाम भी दिया गया। इस मौके पर बीआरजी के कोच व मेंटर दीपक छिल्लर ने ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभाई। प्रतिभागियों के बीच अधिक उत्साह और उत्साह लाने के लिए लोकप्रिय फिटनेस इन्फ्लुएंसर श्री मिलिंद सोमन और सुश्री मंदिरा बेदी ने भी मैराथन में भाग लिया।
दिल्ली एन सी आर से लगभग 2000 धावको ने इसमे भाग लिया। सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए, प्रतिभागियों के लिए कई श्रेणियां रखी गई जैसेः वरिष्ठ नागरिकों के लिए 21.1 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी दौड़। बह्म प्रकाश ने 10 कि मी दौङ मे 55$ पहला स्थान प्राप्त कर 5000 रु जीते। बिजय सिह ने 10 कि मी में चौथा स्थान, प्रवीन सांगवान ने पांचवा स्थान 35$ आयु मे 10 कि मी में, धर्मवीर सैनी ने 45$ में पांचवा स्थान 10 कि मी में, शालु दुदेजा ने 21 कि मी मे 35$ आयु मे चौथा स्थान, धर्मवीर सेन, गुलाब सिंह ने 21 कि मी की दुरी तय की।
बहादुरगढ रर्नस ग्रुप से सतीश देशवाल, सुशील अञी, आयुष, बिजय सिह, सुनिल बेनीवाल, विष्णु तिवारी, प्रदीप सांगवान, अजय, शालु दुदेजा, लक्की, प्रवीन सांगवान, नवनीत देशवाल, संदीप रोहिला, नील, विनीत, राकेश ङबास, नरेन्द्र राम, रमेश शर्मा, शरनाम सिह, डी के शर्मा, ब्रह्म प्रकाश, धर्मवीर सैनी का उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाना, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुधार में योगदान देना और जीरो फैटेलिटी मिशन को मजबूत करना था। आयोजन के बाद आयोजकों ने सभी का आभार व ढेरों शुभकामनाए दी।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी