नई दिल्ली/सिमरन मोरया/- दिल्ली के उत्तरी जिले के बुराड़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुलवीर सिंह उर्फ गुड्डू उर्फ नवीन (26 वर्ष) को उस वक्त पकड़ा गया जब वह टाटा इंट्रा टेम्पो में 185 कार्टन अवैध शराब छिपाकर दिल्ली की ओर ला रहा था। यह शराब केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी, जिसे पशु आहार की प्लास्टिक बोरियों के पीछे छिपा कर लाया जा रहा था।
जांच और कार्रवाई:
यह कार्रवाई एसआई जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही टीम —एचसी अमर सिंह, एचसी मुकेश नैन, एचसी अमरजीत और एचसी आशुतोष की सतर्कता और तकनीकी निगरानी की बदौलत संभव हो पाई। यह पूरी टीम इंस्पेक्टर गिरीश चंदर की निगरानी में और एसीपी बुराड़ी, श्री शशि कांत गौड़ के मार्गदर्शन में काम कर रही थी।
पूछताछ में चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। पशु आहार की बोरियों के नीचे 185 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई, जिनमें- 7,500 क्वार्टर बोतलें, 420 बोतलें मुरथल नंबर 01 ब्रांड की पाई गईं। सभी बोतलों पर “केवल हरियाणा में बिक्री के लिए” लिखा था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे टिकरी गाँव, दिल्ली निवासी संदीप नामक व्यक्ति ने इस कार्य में लगाया था, जो उसे अवैध शराब दिल्ली में पहुंचाने के एवज में ₹15,000 प्रति माह देता था। गुलवीर ने हरियाणा के सोनीपत (राई) से शराब लादकर दिल्ली में आपूर्ति करनी थी, परंतु इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मुख्य सप्लायर संदीप के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार पाया गया। पुलिस इस अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया