हरियाणा/उमा सक्सेना/- हरियाणा के पानीपत में संचालित सृजन पब्लिक स्कूल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कक्षा दो के मासूम बच्चे को होमवर्क न करने पर उल्टा लटकाने का मामला प्रकाश में आया। इस हैरान कर देने वाली घटना ने न सिर्फ अभिभावकों बल्कि पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस ने मामले में स्कूल की प्रिंसिपल और संचालक रेणु (44) तथा वैन चालक अजय (24) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
वैन चालक के खुलासे से बढ़ा मामला
पुलिस पूछताछ में वैन चालक अजय ने कबूल किया कि बच्चे को उसने रेणु के कहने पर ही उल्टा लटकाया था और उसकी पिटाई भी की थी। उसने आगे बताया कि रेणु बच्चों पर अत्यधिक सख्ती करती थी। कभी वह खुद उन्हें पीटती और कभी दूसरों से पिटवाती। इतना ही नहीं, बच्चों से स्कूल का कचरा उठवाने जैसे काम भी करवाए जाते थे। अगर कोई बच्चा इनकार करता, तो उसे शारीरिक दंड दिया जाता।
वीडियो बनाकर किया खुलासा
अजय ने पुलिस को बताया कि एक बार उसने प्रिंसिपल रेणु को बच्चों को बेरहमी से मारते हुए मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो उसने पहले छुपाकर रखा था। लेकिन जब रेणु को शक हुआ और उसने अजय को नौकरी से निकाल दिया, तो नाराज होकर उसने वीडियो सार्वजनिक कर दिया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।
स्कूल सील, SIT जांच शुरू
राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मामले पर त्वरित रिपोर्ट मांगी है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि बिना मान्यता चल रहे इस स्कूल को तुरंत सील कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पहले मामला केवल वैन चालक अजय पर दर्ज हुआ था, लेकिन पूछताछ और सबूतों के आधार पर प्रिंसिपल रेणु को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। मामले की गहराई से जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है।
बच्चों को दी जाती थी धमकियां
मामले में सबसे डराने वाली बात यह सामने आई कि पिटाई के बाद बच्चों को धमकाया जाता था कि अगर वे घर जाकर या किसी से शिकायत करेंगे तो अंजाम गंभीर होगा। इस डर से छोटे-छोटे बच्चे चुप रहते थे। अभिभावकों ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चे अब खुलकर कह रहे हैं कि रेणु ने उन्हें कई बार खुद पीटा।
अभिभावकों की गुहार और आगे की कार्रवाई
कुछ और बच्चों के परिजनों ने भी पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को अजय और रेणु दोनों के खिलाफ कई वीडियो और बयान मिल चुके हैं। जांच टीम का कहना है कि जितने भी सबूत और गवाह सामने आएंगे, सबको शामिल कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस मामले में बंधक बनाने, धमकी देने और बच्चों पर हिंसा जैसे गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं, जिनमें दोष सिद्ध होने पर तीन साल तक की सजा हो सकती है।


More Stories
अरावली पर संकट: करोड़ों साल पुरानी प्राकृतिक ढाल पर मंडराता खतरा
मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में देशभर में आयोजन
दो आदतन चोर गिरफ्तार, छह चोरी के मोबाइल बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
तीन प्रमुख रनिंग इवेंट्स में BRG का शानदार प्रदर्शन, देशभर में बहादुरगढ़ का नाम रोशन
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश