
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/झज्जर/शिव कुमार यादव/- झज्जर के पुलिस अधीक्षक श्री वसीम अकरम आईपीएस ने झज्जर जिला के सभी नागरिकों, पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों सहित उनके परिजनों को नववर्ष 2022 की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्रवासी सुरक्षा व शांति के साथ नया साल मनाये। उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाला वर्ष सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा। सभी लोग हर्ष व उल्लास के साथ 2022 में प्रवेश करें, साथ ही यातायात नियमों व कानून का उल्लंघन न करते हुए सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने जिला पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें ताकि लोग नववर्ष का हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से स्वागत कर सकें। साथ ही, उन्होंने कोविड महामारी संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के नियमों व दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 2022 में एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों से सहयोग की भी अपेक्षा की। क्षेत्र में सुरक्षित और अपराध मुक्त सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में नागरिकों के सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि नए साल में पुलिस और जनता की साझेदारी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि नए साल में जमीनी स्तर पर लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने झज्जर पुलिस के सभी रैंकों को बधाई देते हुए उनसे वर्ष भर आम आदमी की सुरक्षा के लिए समर्पण, निष्ठा एवं सेवा भाव से कार्य जारी रखने का भी आह्वान किया।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
लक्ष्मीबाई कॉलेज परिसर को गोबर से लीपने के मामले में दिल्ली पंचायत संघ ने दिया पूर्ण समर्थन