नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- एक सच्चे प्यार को पाने के लिए व्यक्ति कुछ भी कर सकता है और सीमा ने अपने प्यार को पाने के लिए जो भी कुछ किया वह गलत नही है। क्योंकि कहावत भी है कि प्यार व जंग में सब कुछ जायज होता हैं। उन्होने सरकार से अनुरोध किया कि एक महिला सच्चे प्यार के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर दुश्मनी की हर दीवार तोड़कर आई है अतः उसे भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होने सीमा से मिलकर सीमा को नया नाम भी दिया। उन्होने कहा कि अब सीमा को सीमा हैदर नही सीमा मीणा बुलाया जाये क्योंकि अब वह सचिन मीणा की पत्नी है।
वकील एपी सिंह सीमा हैदर से मिलने के लिए नोएडा के रबूपुरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीमा अब सचिन की पत्नी है इसलिए उसे सीमा हैदर नहीं, बल्कि सीमा मीणा बोला जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सीमा की तबीयत अभी ठीक नहीं है। सीमा को भारतीय जांच एसेंजियों और यूपी पुलिस पर पूरा भरोसा है। वो हर तरह की जांच के लिए तैयार है।
बता दें कि एटीएस की पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस ने पाकिस्तानी सीमा हैदर मामले की जांच तेज कर दी है। सीमा पाकिस्तान की नागरिक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए उसके दस्तावेज पाकिस्तान एंबेसी भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। उधर, सोमवार को सीमा हैदर से मिलने के लिए एडवोकेट एपी सिंह नोएडा पहुंचे, जहां वह सचिन के साथ रह रही हैं।
वकील एपी सिंह ने बताया, ’’मैं सीमा से मिलने नोएडा के रबूपुरा पहुंचा था। उसकी तबीयत बहुत खराब है। मैंने उससे… बात की. सीमा को भारतीय जांच एसेंजियों और यूपी पुलिस पर पूरा भरोसा हैं वो हर तरह की जांच के लिए तैयार है। जैसे भारत में बाहरी देश वालों को नागरिकता मिलती आई है वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिलनी चाहिए।’’
एपी सिंह ने कहा कि सीमा अब हिंदू बन चुकी है और उसने सचिन मीणा से शादी भी कर ली है। इसलिए उसे सीमा हैदर नहीं, बल्कि सीमा मीणा बोला जाना चाहिए। वह पाकिस्तान से बेशक भारत आई है, लेकिन उसका इरादा गलत नहीं है। उसे भारत का वीजा नहीं मिल रहा था इसलिए उसे नेपाल के जरिए अवैध तरीके से भारत आना पड़ा। इसमें कुछ गलत नहीं है। प्यार, युद्ध और राजनीति में इतना तो चलता ही है। वकील एपी सिंह ने आगे कहा कि सीमा अब भारत की बेटी है। वह नेपाल से भारत आई है और नेपाल के साथ तो हमारा रोटी और बेटी का रिश्ता है। हमें पूरी उम्मीद है कि.भारत सरकार उसे यहां की नागरिकता जरूर देगी।
’सीमा का प्यार सच्चा है’
उन्होंने कहा, ’’पहले सीमा पार से गोलियां आती थीं, अब डोली आई है लेकिन जहां तक मुझे पता है सीमा का प्यार सच्चा है। उसने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से सचिन से शादी की है। अगर उस पर तब भी शक है तो सीमा का लाई डिके्टर टेस्ट या पॉलीग्राफी टेस्ट भी करवा सकते हैं। बेशक सीबीआई या रॉ से इस मामले की जांच करवा ली जाएं। लेकिन अगर सीमा निर्दोष पाई जाती है तो उसे भारत की नागरिकता जरूर मिलनी चाहिए. जैसे समय-समय पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से आए लोगों को मिलती रही है. सीमा की सुरक्षा भी सुनिश्चित करवाई जानी चाहिए।’’
पाकिस्तान एंबेसी भेजे गए सीमा के दस्तावेज
उधर, एटीएस की पूछताछ के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच तेज कर दी है। क्या सीमा वाकई पाकिस्तान की नागरिक है, इस बात की पुष्टि पाकिस्तान को ही करनी है। लिहाजा नोएडा पुलिस ने सीमा के पास से बरामद पासपोर्ट, सीमा का पाकिस्तानी पहचान पत्र, बच्चों के पासपोर्ट समेत बरामद सभी दस्तावेजों को पाकिस्तान एंबेसी को भेजा है ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि सीमा पाकिस्तानी है या नहीं। जब पाकिस्तान की एंबेसी इस बात की पुष्टि कर देगी कि सीमा वहीं की नागरिक है तो जेवर पुलिस उसके हिसाब से आगामी कार्रवाई.करेगी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी