
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- शनिवार को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा नजफगढ़ क्षेत्र के मुंढेला कलां गांव में दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले थे। सुरक्षा के तहत शुक्रवार रात से ही सड़कों और चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई थी लेकिन इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद भी बदमाशों ने शनिवार की सुबह 4ः00 बजे के करीब नजफगढ़ सब्जी मंडी के आढ़ती राजीव ऋषि पर हथियारों से हमला बोल दिया और उस पर कई राउंड फायरिंग की जिसमें से 2 गोलियां राजीव को एक पेट में और एक पीठ में लगी। हमलावर उसे मृत समझकर वहां से भागने लगे तो एक बदमाश का पैर गाजर की बोरी में फंस गया और उसे सब्जी मंडी में काम कर रहे लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से इस मामले को कंट्रोल तो कर लिया लेकिन छिपा नहीं पाई बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गई। मामला बाबा हरिदास नगर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वही घायल राजीव को विकास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसकी गोलियां तो निकाल दी हैं लेकिन हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

यूं तो नजफगढ़ क्षेत्र बदमाशों का गढ़ बना हुआ है और आए दिन कोई न कोई वारदात होती ही रहती है। इतना ही नहीं अब तो बदमाश पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं और वारदातों को अंजाम देने के लिए घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी अपना निशाना बना रहे हैं लेकिन नजफगढ़ पुलिस हो या बाबा हरिदास नगर पुलिस हो या फिर जाफरपुर पुलिस हो परिणाम वही ढाक के तीन पात के रूप में दिखाई देते हैं और पुलिस सिर्फ जांच की बात करती ही सुनाई पड़ती है। बात डीसीपी द्वारका की करें या थाना अधिकारियों की कोई भी इस संबंध में अपने आप को जवाब देने या कार्रवाई के लिए जिम्मेदार नहीं मानता जिससे स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। द्वारका जिला के पुलिस अधिकारी अब तो मीडिया से बात करने में भी आंखें चुराने लगे।
बता दें कि शनिवार को सुबह 4ः00 बजे के करीब कुछ बदमाशों ने झाडोदा रोड पर स्थित नजफगढ़ सब्जी मंडी मैं आढ़ती राजीव ऋषि पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज इस समय विकास अस्पताल में चल रहा है। यहां बता दें कि राजीव ऋषि ने कुछ समय पहले हरियाणा के मांडोठी गांव के एक व्यक्ति से 40 लाख रुपए उधार लिए थे लेकिन वह उसे पैसा नहीं दे पाया लेकिन जब दबाव बना तो राजीव के परिजनों वह पुराना रोशन पुरा गांव के लोगों ने लीले पहलवान और राजीव के बीच 25 लाख रुपए का फैसला करा दिया और उसे 25 लाख रुपए दे भी दिए। बताया जा रहा है कि लीले पहलवान को यह समझौता अंदरुनी रूप से मंजूर नहीं था लेकिन फिर भी उसने पंचायत की बात को मानते हुए समझौता मंजूर कर लिया और राजीव को कुछ ना कहने की बात कही। इस समझौते के कुछ साल बाद ही राजीव पर यह हमला होता है और इसमें लीले पहलवान का लड़का भी शामिल बताया जा रहा है जो इस समय पुलिस कस्टडी में है। जिसको देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। एसीपी नजफगढ़ ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें फाइनेंसर लीले पहलवान का लड़का भी है। जिन से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी और सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा