नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/शिव कुमार यादव/- यूपी के गौरव व विकास को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 विशिष्ठ लोगों में श्रीकृष्णा पिकल्स की चेयरपर्सन श्रीमति कृष्णा यादव को यूपी गौरव अवार्ड से सम्मानित करने के दौरान श्रीकृष्णा पिकल्स के सीईओ एवं कृष्णा यादव के पति गौवर्धन यादव ने सीएम योगी से भेंट की और श्रीमति कृष्णा यादव को यूपी गौरव अवार्ड से सम्मानित करने पर सीएम योगी का आभार प्रकट किया। भेंट के दौरान यूपी सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए श्री गौवर्धन यादव ने कहा कि सीएम योगी के कुशल नेतृत्व व अथक प्रयासों ने आज उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है।

उन्होने आगे कहा कि यह वही यूपी है जहां कुछ समय पहले तक अपराधियों का बोलबाला था लेकिन आज यूपी में अमन चैन की बयार बह रही है। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रयागराज में जारी महांकुभ के सफल आयोजन से प्रदेश में आज सनातन का डंका बज रहा है। या यूं कहें कि यूपी ने अपनी असली पहचान को वापस पा लिया है।

क्योंकि यूपी हमेशा ही सनातन की पथ प्रदर्शक रही है। यह ऋषि मुनियों की धरती के साथ-साथ भगवान राम व कृष्ण की भी जन्म स्थली है। भगवान बुद्ध व भगवान महावीर ने भी इसी धरती पर जन्म लिया है। जिसकारण यूपी का गौरव और अधिक बढ़ जाता है। बीच का काफी समय यूपी के लिए ठीक नही रहा। यहां तक कि आजादी के बाद भी यूपी को उसका असली गौरव हासिल नही हो पाया लेकिन जब से यूपी में योगी जी मुख्यमंत्री बने है तब से यूपी धीरे-धीरे अपने असली गौरव की तरफ लौटा है और अब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा और प्रयागराज में जारी महाकुंभ के सफल आयोजन ने यूपी में पूरी तरह से सनातन की ज्वाला को प्रज्ज्वलित कर दिया है।

उन्होने श्रीकृष्णा पिकल्स को यूपी गौरव अवार्ड देने को लेकर कहा कि सीएम योगी जी के इस कार्य से उन्हे अपनेपन का अहसास हुआ है कि जिस मिट्टी से वह जुड़े है वहां की सरकार ने उन्हे भूलाया नही है बल्कि एकबार फिर उसी मिट्टी से जोड़ दिया है और अपनी बेटी को यह सम्मान देकर उन्हे किसानों का प्रेरणा स्रोत बना दिया है। वह सीएम योगी जी व उनकी सरकार का दिल से आभार प्रकट करते हैं।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित